जनता की घेराबंदी स्वीकार, सरकार की कतई नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जनता की घेराबंदी स्वीकार, सरकार की कतई नहीं

भूपेन्द्र हुड्डा ने फिर से BJP सरकार को चुनौती देते हुए कहा वह जनता की गई घेराबंदी में

झज्जर : पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र हुड्डा ने एक बार फिर से भाजपा सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि वह जनता द्वारा की गई घेराबंदी में तो कभी भी फंस सकते है, लेकिन सरकार की घेराबंदी में वह कतई फंसने वाले नहीं है। कारण कि उन्होंने अपने शासनकाल में केवल जनहित के काम किए है। यहीं वजह है कि वह किसी भी झूठे आरोप की धमकी से कतई डरने वाले नहीं है। पूर्व सीएम हुड्डा रविवार को शहीद विक्रांत के घर संवेदना व्यक्त करने के बाद झज्जर के लोकनिर्माण विश्रामगृह में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे।

पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा ने मीडिया के माध्यम से शहीद परिवारों को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की भी मांग की। हुड्डा ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर अपने इन साढ़े चार सालों के कार्यकाल में कोई भी नई परियोजना हरियाणा के अन्दर शुरू न किए जाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके दस वर्ष के शासनकाल में हरियाणा के अन्दर जहां शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को शिक्षा का हब बनाने के लिए काम किया गया था,वहीं प्रदेश में कई हजार करोड़ रूपए का औद्योगिक निवेश भी हुआ था।

लेकिन अब तो लगता यहीं है कि सरकार ने इस दिशा में कोई काम ही नहीं किया है। रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों के लिए शुरू की गई लाखों-करोड़ों रूपए की परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि यह सभी परियोजनाएं कांग्रेस शासनकाल की है और जिन्हें बंद कर रखा था उन्हें अब चुनाव नजदीक देखते हुए शुरू करने का काम किया जा रहा है।

लेकिन कांग्रेस चुनाव के लिए तैयार है और उन्हें उम्मीद है कि हरियाणा में कांग्रेस सभी दस लोकसभा सीटें जीतेगी।इस मौके पर उनके साथ पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर हलके की विधायक श्रीमती गीता भुक्कल, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री योगानंद शास्त्री, हरियाणा कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता डा.कुलदीप वत्स,झज्जर मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन नरेश हसनपुर, दीपेन्द्र हुड्डा के मीडिया प्रभारी विकास अहलावत भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।