एबीवीपी का कॉलेज पर प्रदर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एबीवीपी का कॉलेज पर प्रदर्शन

NULL

फरीदाबाद: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई द्वारा आज नेहरु कॉलेज पर 20 प्रतिशत सीट बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कोई अप्रिय घटना न हो उसके लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद था। कॉलेज प्रशासन द्वारा विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाये गए और उन्हें हिरासत में लिया गया । फरीदाबाद की ईकाई ने नेहरू कॉलेज पर 20 प्रतिशत सीट बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व प्रदेश सह मंत्री राहुल डागर जी व सदस्यता प्रमुख माधव रावत जी के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर सौरभ नरवत, परवेज़, सागर, अरुण, प्रकाश, मनदीप, रणधीर सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। राहुल डागर ने बताया कि विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही विद्यार्थीयो के हित में लड़ता आया है।

उन्होंने यह भी बताया कि नेहरू कॉलेज सरकारी महाविद्यालय होने के कारण यहाँ काफी संख्या में विद्यार्थी आवेदन करते है। फरीदाबाद जिले का एकमात्र महाविद्यालय होने के कारण हर साल यहाँ काफी संख्या में विद्यार्थी आवेदन करते है। परंतु सीट कम होने की वजह से वह दाखिला लेने से वंचित रह जाते है। इसलिए परिषद महाविद्यालय में 20 प्रतिशत सीट बढ़ाने की मांग करती है । माधव रावत ने बताया कि परिषद के कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करते वक्त पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। और उनसे प्रदर्शन ना करने के लिए कहा। परिषद के कार्यकर्ता राहुल डागर, माधव , परवेज़ व मनदीप को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें मब.12 पुलिस थाने में ले जाया गया। सौरभ नरवत ने कहा कि कॉलेज प्रशाशन का यह रवैया बहुत ही बेकार है और यह छात्र विरोधी है । परिषद इसका पूरा विरोध करती है। और भविष्य में यदि सीट नही बढ़ाई जाती है तो उग्र प्रदर्शन से भी परिषद पीछे नही हटेगी।

– राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।