हमने चश्मा हाथी को लगाया जिसकी ताकत का अंदाजा नही लगाया जा सकता : अभय चौटाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हमने चश्मा हाथी को लगाया जिसकी ताकत का अंदाजा नही लगाया जा सकता : अभय चौटाला

अभय चौटाला ने पत्रकार सम्मेलन मे कहा कि हम 1987 का इतिहास दोहराकर बीएसपी के साथ सरकार बनाएंगे।

चंडीगढ़ : अभय चौटाला ने पत्रकार सम्मेलन मे कहा कि हम 1987 का इतिहास दोहराकर बीएसपी के साथ सरकार बनाएंगे। लोकसभा की सारी सीटों जीतेंगे। अभय ने कहा पार्टी का नारा लगाने वाले खराब करते हैं। 5 को कैथल रैली में मेरे खिलाफ हूटिंग हुई थी। पार्टी के सच्चे सिपाही ऐसे नहीं करते, ये भाड़े के टूट है।

उन्होंने 24 की लड़ाई की बात की है। सारे विधायक गवाह है, रात मेरे पास एक बिचोलिये का फोन आया था। मैने हमेशा सुलह की कोशिश की थी। जिन्होंने ओमप्रकाश चौटाला को अपमानित किया, हम सारे प्रस्ताव पारित करते है। वहां झंडे ओर डडे की बात होती है। हमने चस्मा हाथी को लगा रखा है। हमने चस्मा उस ताकत को लगा रखा है उस ताकत का एहसास उनको भी नहीं है।

जिस पार्टी का चुनाव निशान हाथी हो, जिस पार्टी की मुखिया मायावती हो, जिस पार्टी को देवीलाल ने बनाई हो। उनको सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता। हमने हाथी को चशमा लगा दिया है ओर अब ये हाथी सबको रोंद्ता जाएगा। डबवाली में वो जमानत भी नहीं बचा पाएंगे। परमात्मा उनको सद्बुद्धि दे। नैना चौटाला इस्तीफा दें। मुझे तलवार निकलने की जरूरत नहीं है। जिन्होंने कल जमाल में कार्यक्रम किया आज वो सारे आयोजक यहां पहुंचे हैं।

नेता प्रतिपक्ष का पद भाभी को देने के लिए तैयार हूं
चंडीगढ़ में कार्यकारिणी बैठक में अभय ने कार्यकर्ताओं का संबोधन करते हुूए कि भाभी नैना चौटाला द्वारा गुंडा करने पर उन्हें घेरा। अभय ने कहा कि भाई अजय चौटाला की शादी को 32 साल हो चुके हैं, लेकिन आज मैं उन्हें गुंडा दिखने लगा हूं। इससे पहले तो सबठीक ठाक था, लेकिन निष्कासन के बाद मैं उनके लिए गुडां हो गय़ा हूं। अगर भाभी नैना चौटाला को नेता प्रतिपक्ष का पद चाहिए तो वे बिना किसी परेशानी के अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार है।

जानकारी के अनुसार गतदिवस नैना चौटाला ने अभय चौटाला के गोद लिए गांव ऐलनाबाद में हरी चुनरी चौपाल का कार्यक्रम किया था। इस दौरान नैना चौटाला ने अभय़ पर जमकर निशाना साधा और उन्हें गुंडा कह दिया। उन्होंने कहा था कि अभय चौटाला भले ही साधु का चोला डाल ले लेकिन उसने भाई अजय सिंह को पार्टी से निकालकर ये दिखा दिया कि मैं गुंडा हुं, गुंडा ही रहूंगा।

अजय कहता तो सब कुछ छोड़ देता : अभय
फेसबुक के तो फ्यूज उड़ जाएंगे। मेरे बारे में इस्तीफा देने की बात चल रही थी, लेकिन में इस्तीफा नहीं दे रहा। मेरी अजय सिंह चौटाला से मुलाकात हुई थी। मैंने सब कुछ आपको दिया। मैंने उनको कहा था आप राष्ट्रीय महासचिव, भाभी विधायक, तुम दुष्यंत चौटाला का नाम आगे करो में सब कुछ छोड़ दूंगा।

इनेलो का कार्यकर्ता खुद को मजबूत रखे। हमे फिर से सरकार बनाई है। अगर चौटाला साब किसी हालात में सीएम नहीं बने तो में खुद कहूंगा मुझे सीएम नहीं बनना। किसी सीनियर साथी को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे। कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए अभय ने कहा है कि- पार्टी को मजबूत करो

(आहूजा,राजेश जैन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।