'आप' कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘आप’ कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

NULL

फरीदाबाद: बुधवार को आम आदमी पार्टी फरीदाबाद के पदाधिकारियों ने नागरिक अस्पताल (बादशाह खान) के मुख्य द्वार लगभग दो घंटे तक मानव श्रृंखला बनाकर हाथ में प्रदर्शन पट्टिकाएं लेकर दिल्ली सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में दी जाने वाली मेडिकल सुविधाओं से जनता को अवगत कराया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जो सुविधाएं दिल्ली सरकार दे सकती है तो हरियाणा सरकार क्यों नहीं दे सकती। इसी मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजीव से मिला और उन्हें अस्पताल की विभिन्न परिस्थितयों से अवगत कराया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मंजु गुप्ता ने जिला स्वास्थय अधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि बादशाह खान अस्पताल में रजिस्टे्रशन काउंटर पर मरीजों की बेतहाशा भीड रहती है जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पडता है इसीलिए इसे ऑनलाईन किया जाना चाहिए।

इमरजैंसी वार्ड में बैड की संख्या बहुत कम है स्टे्रचर पर ही एक मरीज की जगह 2 मरीज है। इसीलिए इन बैडो की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाये ताकि मरीजों को परेशानी ना हो और वह अपना ईलाज सही ढंग से करा सके। श्रीमती गुप्ता ने बताया कि अस्पताल वातानुकुलित तो है परंतु कोइ्र्र भी ए.सी काम नहीं कर रहा हे। ओ पीडी में गर्मी और घुटन की वजह से मरीजो का बुरा हाल हो रहा है। सीएमओ को अवगत कराते हुए आम आदमी पार्टी के सचिव अधिवक्ता डी के वर्मा ने बताया कि अस्पताल में इमरजैंसी वार्ड की लिफ्ट लम्बे अरसे से बंद पड़ी है जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं को सीढिय़ों से लाया जाता है। हर मंजिल पर पंखो की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। पार्टी नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि जहां दिल्ली सरकार फ्री दवाईयां, फ्री टेस्ट, फ्री आप्रेशन की सुविधा दिल्ली की जनता को दे रही है तो हरियाणा सरकार क्यों नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि जो डाक्टर दवाईयां लिख रहे है वह अस्पताल के काउंटर पर है ही नहीं अत: मरीजों को मजबूरन बाहर से मंहगी दवाईयां खरीदने के लिए मजबूर होना पउता है इसीलिए जल्द ही इन सुविधाओ को यहां लागू किया जाए।

– राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।