हरियाणा के पूर्व विधायक एवं दलित नेता बंताराम वाल्मिकी मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। इंडियन नेशनल लोकदल और कांग्रेस में भी रहे बंताराम दो दशक पहले हरियाणा की रादौर विधानसभा सीट से लगातार दो बार विधायक रहे थे। वह अखिल भारतीय वाल्मिकी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान आप के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार गुप्ता ने कहा कि राजनीति में वाल्मिकी के अनुभव और समाज में उनकी छवि से आप को हरियाणा में और मजबूती मिलेगी।
आपको बता दे कि दिल्ली व पंजाब में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी लगातार हरियाणा गैर दलोंं के नेताओं को पार्टी में शामिल कर रही हैं। इससे पहले भी हरियाणा कांग्रेस व बीजेपी के कई दिग्गज नेता आम आदमी पार्टी का दामन थाम चुके हैं। आप के हरियाणा प्रभारी व राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता हरियाणा में आम आदमी पार्टी के लिए सियासी पिच तैयार कर रहे हैं। ताकि अगले विधानसभा चुनाव में हरियाणा की राजनीती में बीजेपी व कांग्रेस के समांकित खड़ी हो सके।