आप के लोग सोलह कला सम्पूर्ण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आप के लोग सोलह कला सम्पूर्ण

तेज तर्रार कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आप की ईमानदारी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा विज ने

चंडीगढ़ : हरियाणा के गब्बर नाम से मशहूर तेज तर्रार कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आप की ईमानदारी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा विज ने कहा कि आप पार्टी के लोग सौलह कला संपूर्ण हैं। आप पार्टी के एक नेता के पास से करोड़ों की संपत्ति मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि आप पार्टी के नेताओं या कार्यकर्ताओं से कोई भी अनियमितता की उम्मीद की जा सकती है क्योंकि ये सारे ऐसे ही अपराधिक तत्व थे जिन्होंने मिल कर पार्टी बना ली थी।

अनिल विज ने कहा कि जो इधर-उधर के छठे हुए लोग थे उन्होंने ही अन्ना हजारे के नाम पर आप पार्टी बनाई थी। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे तो संत आदमी था उन्हें तो पता भी नहीं था कि ये लोग क्या खिलवाड़ कर रहे हैं वो तो भूख हड़ताल पर बैठे थे लेकिन इन्हें उनकी जिंदगी की परवाह नहीं थी। लेकिन अन्ना की आड़ मे ये सभी लोग अपनी पार्टी बनाने मे लगे हुए थे और जितने छठे हुए लोग थे वो सारे आप पार्टी मे इक_े हो गए थे। अनिल विज ने कहा कि हमे कोई आश्चर्य नहीं होता है जब कोई आप पार्टी का नेता किसी चोरी मे पकड़ा जाता है, पैसे पकड़े जाते हैं, रेप मे पकड़े जाते हैं या औरत को छेड़ते हुए पकड़ा जाता है।

कांग्रेस नेता दिगविजय सिंह द्वारा यह बयान देने पर कि मैंने तो पुलवामा हमले को दुर्घटना कहा है और अगर मोदी मे हिम्मत है तो मेरे खिलाफ केस दर्ज करे इस पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने है कि दिगविजय सिंह तो भटकी हुई आत्मा है और इनके उपर केस तो जनता दर्ज करेगी। क्योंकि ये हिंदुस्तान के साथ न होकर दुश्मन देश पाकिस्तान के साथ खड़े हैं।

अनिल विज ने कहा कि आज हम जो अपने घरों मे निश्चिन्त होकर, निर्भिक होकर इसलिए सो रहे हैं क्योंकि सीमाओं मे जो हमारी सेना दिन-रात पहरा दे रही है हमे उन पर विश्वास है जिन्हें विश्वाश और भरोसा देश की सेना पर नहीं है उन्हें चैन की नींद नहीं सोना चाहिए। विज ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी न किसी देश मे जाकर पनाह ले लेनी चाहिए जिनकी सेना पर इन्हें भरोसा है। विज ने कहा कि जिस प्रकार से ये पाकिस्तान प्रस्ती दिखा रहे हैं उस प्रकार से इन्हें भारत देश छोड़ पाकिस्तान मे बस जाना चाहिए।

– आहूजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।