हरियाणा में AAP की किसान मजदूर खेत बचाओ यात्रा 5 सितंबर से, सभी जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी यात्रा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा में AAP की किसान मजदूर खेत बचाओ यात्रा 5 सितंबर से, सभी जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी यात्रा

हरियाणा प्रदेश आम आदमी पार्टी (आप) केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों की आवाज को और

हरियाणा प्रदेश आम आदमी पार्टी (आप) केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों की आवाज को और बुलंद करने के लिए राज्य में पांच से 13 सितंबर तक किसान-मजदूर खेत बचाओ यात्रा करेगी। ‘आप’ के राज्यसभा सांसद और प्रदेश सह प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यात्रा 5 सितंबर को रोहतक स्थित जाट शिक्षण संस्थान में स्थित चौधरी छोटूराम जी के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सुबह नौ बजे से शुरू होगी तथा राज्य के सभी जिलों और विधानसभा क्षेत्रों होते हुए लगभग चार हजार किलोमीटर की यात्रा करते हुए आठ दिन बाद 13 सितंबर को पलवल में समाप्त होगी। 
यात्रा का नेतृत्व हरियाणा के आप सह प्रभारी एंव राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता करेंगे। उनके साथ कई सांसद, विधायक एवं जिला पंचायतों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।अनेक सामाजिक संगठन जैसे की छोटूराम विचार मंच, किसान चैंबर आफ कॉमर्स, मध्य उत्तरी हरियाणा विकास संगठन, युवा शक्ति बदलाव की ओर संगठन, दीनबंधु चौधरी छोटूराम विचार समिति, एसवाईएल हिमाचल मार्ग समिति आदि अनेक अन्य सामाजिक संगठन भी यात्रा में शामिल रहेंगे।
डॉ गुप्ता ने बताया कि किसान पिछले नौ महीने से अपना घर-बार छोड़कर दिल्ली के चारों तरफ केंद्र के तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन पर बैठे है। इस दौरान 600 से अधिक किसानों की शहादत भी हो चुकी है लेकिन सरकार को कोई परवाह नहीं।
उन्होंने बताया कि खट्टर सरकार एक तरफ तो किसानों से वार्ता करने की बात कहती है, वहीं दूसरी ओर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस से लाठीचार्ज करने को कहती है। उन पर फर्जी मुकदमे भी दर्ज कराती है। किसानों पर किए जा रहे अत्याचारों को भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उचित ठहराने से पीछे नहीं हटते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।