आम आदमी पार्टी (आप) नोटबंदी के एक बरस पूरा होने पर 8 नवंबर को ‘धोखा दिवस’ के रूप में मनाएगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने सिरसा में आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नोटबंदी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नाकाम पहल थी और इसलिए आप आगामी 8 नवंबर को ‘धोखा’ दिवस मनायेगी और देशव्यापी प्रदर्शन करेगी और इसीके तहत राज्य में भी प्रदर्शन किये जायेंगे।
इसके तहत आप राज्य के सभी जिलों में प्रदर्शन कर नोटबंदी के विरुद्ध रोष प्रदर्शित करेगी और पार्टी के कार्यकर्ता इस दिन अर्थव्यवस्था की ‘अर्थी’ भी निकालेंगे। जयहिंद ने आरोप लगाया कि कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने के बाद युवा बेरोजगार हो रहे हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, व्यापारी कंगाल हो रहा है और मजदूर भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के निर्णय ने छोटे व्यापारियो, दैनिक मजदूरी करने वालों, वेतनभोगी वर्ग समेत समाज के लगभग सभी वर्गों को बुरी तरह प्रभावित किया था और इस निर्णय ने न केवल अर्थव्यवस्था को पंगु किया, बल्कि पूरे देश में लाखों नौकरियों का नुकसान भी हुआ तथा 200 से अधिक निर्दोष लोगों की मौत हुई।