इसराना: हलका इसराना में इनेलों सुप्रीमों एंव पूर्व मुख्य मंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने हलका इसराना में कार्यकर्ता के बीच पहुंच कर कहा कि काग्रेंस ने तो सोचा था कि मुझे जेल भेजने के बाद इनेलो खत्म हो जायेगी लेकिन इनेलों के वफादार व समर्पित कार्यकताओं की बदौलत इनेलों का जनाधार खत्म होने के बजाये बढ़ा है उन्होंने अपने 14 मिनट के भाषण में कार्यकताओं में हौसला ओर जोश भर दिया उन्होंने कहा कि मेरी छोटी से गलती के कारण ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है अगर में दो दिन और जेल नही जाता तो प्रदेश में इनेलों की सरकार बनना लगभग तय था पर हमने माननीय अदालत का सम्मान करते हुए बीच में ही पार्टी प्रचार छोड़ जेल में जाना उचित और ठीक समझा।
पर इस बार प्रदेश में इनेलों की सरकार बनाओं थारा सात पीढिय़ों का ऐसा जुगाड़ कर दुगा की तुम्हे किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत ना पड़े। उन्होंने कहा कि अगर मुझे 3200 सौ युवाओं को नौकरी देने के लिए दस साल जेल में रहना पड़े तो मुझे कोई अफसोस नही पर हमारी सरकार बनी तो प्रदेश के हर पढ़े लिखे बेरोजगार को नौकरी देने का काम भी हमारी ही सरकार करेगी। प्रदेश के विधान सभा चुनाव में कार्यकर्ताओं के बीच में होगे और सरकार बनने तक रहेगे। उन्होने पार्टी के कार्यकर्ताओं को कहा कि वह व्यक्ति विशेष का नारा ना लगाकर पार्टी का नारा लगाकर आवाज बुलंद करे पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता प्रदेश की जनता के बीच में जाकर पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए काम करें। ओर पार्टी की ज्यादा से ज्यादा मैम्बरशिप करे।
उन्होंने कहा कि अधिकारी मौजूदा सरकार से नही डरते वह तो भविष्य की आने वाली सरकार से डरते है ओर प्रदेश में आने वाली सरकार आप की अपनी सरकार होगी। जो चौधरी देवी लाल के सपनों को पूरा करेगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता से आहवान किया है कि थोड़े ही भले पर अ’छे होने चाहिए धोखे बाज ओर गददारों से बचना होगा। जो समय समय पर दल बदल कर पार्टी को धोखा देते है ऐसे नेताओं से बचना होगा पार्टी में आज प्रजातंत्र में लाठी के बल पर किसी को बाहर सता से बाहर नही किया जा सकता इसके लिए वोट ही एक ऐसा हथियार है जिसका इस्तेमाल करके विरोधी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
इस अवसर पर पूर्व स्पीकर सतबीर सिंह कादियान, जिला अध्यक्ष सुरेश काला, युवा जिला अध्यक्ष एंव सरंपच सुरेन्द्र धौला, एससी सैल के जिला अध्यक्ष एंव जिला पार्षद दयानंद उरलाना, बलवान बालमीकि, सज्जन पलड़ी, हवा सिंह चमराड़ा, हेमराज जागलान,सरदार गुरूचरण सिंह, सरदार करतार सिंह, चरण सिंह खैची, भीम सिंह मराठा, सतू नाई, रणबीर सिह डिडवाड़ी, बारू राम जागलान, मनीष जागलान, जयभगवान फौजी, सुदेश कुमारी, हरि चन्द नम्बरदार, मास्टर रणधीर सिंह जागलान, जिला पार्षद कृष्ण कुमार, रविन्द्र चमराड़ा, चन्द्र हंस, गुलाब सिंह सरंपच, आदि आदि मौजूद थे।
– महीपाल