नागरिकता संशोधन बिल पास होने से देश में हर्ष की लहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नागरिकता संशोधन बिल पास होने से देश में हर्ष की लहर

कंवरपाल ने लोकसभा एवं राज्यसभा द्वारा पारित नागरिकता संशोधन बिल के पास होने पर खुशी व्यक्त करते हुए

यमुनानगर : कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने लोकसभा एवं राज्यसभा द्वारा पारित नागरिकता संशोधन बिल के पास होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि है यह भारत वर्ष के करोड़ों लोगों की जन भावनाओं की जीत है, भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के समय अपने घोषणा पत्र में नागरिकता संशोधन बिल लाने का वायदा किया था और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इसे लोकसभा एवं राज्यसभा से पास करवाकर एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया है जिससे पूरे भारतवर्ष में एक हर्ष की लहर है और हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं। 
हरियाणा सरकार में 5 विभाग शिक्षा, वन, पर्यटन ,संसदीय कार्य एवं हॉस्पिटैलिटी मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय नेताओ और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान उनकी केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया,केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से बातचीत हुई, कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने बताया कि उनकी यह मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात थी और बातचीत पूरी सौहार्दपूर्ण तरीके से हुई।
बातचीत में हरियाणा प्रदेश एवं देश के विषयों पर सकारात्मक चर्चा की गई, अपने दिल्ली प्रवास के दौरान कैबिनेट शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला से भी मुलाकात की और लोकसभा संसदीय कार्यप्रणाली के बारे में चर्चा विमर्श किया, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने बताया कि लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मिलकर बहुत अच्छा अनुभव हुआ, कैबिनेट शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि उनके दिल्ली प्रवास का कार्यक्रम अत्यंत जानकारी पूर्ण रहा, कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने बताया कि उन्होंने हरियाणा सरकार में मिले पांचों विभागों का कार्यभार संभाल लिया है। 
अधिकारियों के साथ लगातार मीटिंग आयोजित की जा रही है और जल्द ही योजनाओं को धरातल पर लाकर जनता के लिए अमलीजामा पहनाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने बताया कि उनका व भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि पंक्ति में खड़े अंतिम वयक्ति तक सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।