मनु भाकर की जीत से प्रदेशभर में खुशी की लहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनु भाकर की जीत से प्रदेशभर में खुशी की लहर

NULL

झज्जर : मैक्सिको मेंं हुई इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्टस फेडरेशन विश्वकप निशाने बाजी में कई गोल्ड पदक जीतकर इतिहास रचने वाली शूटिंग की दुनिया की युवा सनसनी मनु भाकर ने अपना स्वर्णिम सफर जारी रखा है। झज्जर के गांव गोरिया की गोल्डन गर्ल मनु भाकर ने देश की झोल में एक ओर गोल्ड मेडल डाल कर इतिहास रच दिया है। दस मीटर शूटिंग एयर पिस्टल में मनु ने गोल्ड मेडल जीता है। मनु ने एक माह के अंतराल में देश को सात गोल्ड मेंडल दिला दिए है। बेटी की इस उपल्बिध पर उनके पैतृक गांव गोरिया में जश्र का माहौल है और हर कोई अपनी लाडो की इस उपलब्धि पर प्रफुल्लित होकर बेटी के गांव में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

घर में परिजनों को बंधाई देने का तांता लगा है। मनु की जीत की एक खास बात यह भी है कि मनु ने अभी तक किसी भी प्रतियोगिता से खाली हाथ नहीं लौटी है। मनु के माता पिता फूले नही समा रहे है। मां सुमेधा भाकर जहां बेटी को उसकी फेवरेट फूड बना खिलाकर बेटी का स्वागत करने की बात कह रही है तो पिता रामकिशन भाकर मनु जैसी बेटी उनके घर जन्मी है इसी पर गर्व महसूस कर रहे है। मनु की इस उपलबिध पर उसके स्कूल स्टाफ, कलास मेट सहित तमाम ग्रामीण खुश है। पिता रामशिन भाकर का कहना है कि मनु 16 अप्रेल को झज्जर में अपने पैतृक गांव गोरियां पहुचेंगी। जहां मनु का भव्य स्वागत किया जाएगा। रामकिशन भाकर ने इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने की बात कही है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– विनीत, संजय 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।