पलवल: अलीगढ़ रोड़ स्थित आगरा कैनाल के समीप एक नवजात बच्ची मिली। घटना की सूचना मिलने पर लोग एकत्र हो गए और बच्ची सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। बच्ची की हालत गंभीर होने के कारण नल्लड मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। पुलिस बच्ची के माता पिता की तलाश में जुटी है।
इस बारे में सतीश ने बताया कि वह पलवल से चांदहट जा रहा था। तभी आगरा कैनाल के समीप एक नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी हुई दिखाई दी। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ओर लोग भी एकत्र हो गए। उन्होंने नवजात बच्ची को उठाया और सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। एसएमओ डाक्टर बीर सिंह सहरावत ने बताया कि बच्ची की हालत गंभीर होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
– ओमप्रकाश , भगत सिंह