गुरुग्राम के किंगडम ऑफ ड्रीम्स में भीषण आग लग गई है, जिससे अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं। आग किंगडम ऑफ ड्रीम्स की कल्चर गैलरी में लगी है।
हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम में आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि आग किंगडम ऑफ ड्रीम्स की कल्चर गैलरी में लगी है। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई हैं। फिलहाल आग लगने के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है।
फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख
आग की वजह से किंगडम ऑफ ड्रीम का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया है। मौके पर दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। इसके अंदर रखा फर्नीचर और अन्य सामान आग की चपेट में आ गया है। बता दें कि गुरुग्राम स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स लंबे समय से बंद पड़ा था। बताया गया कि सुबह 5 बजे के लगभग दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने अंदर भीषण आग लगी पाई। बंद होने के चलते यहां कोई नहीं रहता था, इसलिए आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसकी सुरक्षा में लगे गार्ड भी सुरक्षित हैं।
कहां है किंगडम ऑफ ड्रीम्स
गुरूग्राम के सेक्टर 29 में स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स देश का पहला लाइव एंटरटेनमेंट सेंटर है। इसकी शुरुआत साल 2010 में हुई थी। किंगडम ऑफ ड्रीम्स ओपेरा थियेटर अपने आप में एक खास सांस्कृतिक केंद्र है। ओपेरा थियेटर में पेरिस, अमेरिका और इंग्लैंड समेत यूरोपीय देशों की झलक एक ही जगह पर देखने को मिलती है। यहां भारत के अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग परंपराओं, खान-पान और पहनावे की झलक भी देखने को मिलती है। यहां पर्यटकों को भारतीय राज्यों का खाना भी परोसा जाता है।