पानीपत : जी.टी. रोड स्थित रोड़ धर्मशाला के पीछे के क्षेत्र में स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में एक की परिसर में स्थित बालाजी एंटरप्राइजेज व देव टेक्स इंडिया में दोपहर बाद अचानक आग लग गई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर दमकल के दो टेंडरों को घटनास्थल पर आग काबू करने के लिए भेजा गया। आग काबू करने पहुंचे दमकल कर्मचारियों की सूचना के बाद एक के बाद एक दमकल का टेंडर आग को काबू करने के लिए भेजा गया। इधर, दमकल अधिकारियों ने फैक्टरी परिसर में भीषण आग लगने की जानकारी पानीपत प्रशासनिक अधिकारियों को दी। वहीं तहसीलदार जयभगवान वत्स, डीएसपी राजेश लोहान पुलिस बल को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। जबकि आग को भीषण रूप धारण करते देख दमकल ने पानीपत रिफाइनरी, एनएफ एल प्लांट, थर्मल स्टेशन, करनाल व सोनीपत से दमकलों के टेंडरों को आग को काबू करने के लिए बुलाया।
जबकि पुलिस ने दमकल कर्मचारियों के साथ मिल कर घटनास्थल वाले क्षेत्र की फैक्टरियों में काम बंद करवा दिया और लेबर को बाहर निकलवाया। इन फैक्टरी संचालकों को निर्देश दिए गए है कि जब तक आग काबू न हो जाए और प्रशासन आदेश न दे तब तक फैक्टरी में किसी भी मानव के अंदर जाने पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं फैक्टरी में लगी आग के कारण चारों ओर काला धुआं फैला हुआ था। धुएं के कारण जीटी रोड व ऐलिवेटेड हाईवे पर भी यातायात बाधित हो रहा था। सुरक्षा के मद्देनजर इस क्षेत्र में जीटी रोड व ऐलिवेटेड हाईवे पर भी पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि धुएं के कारण कोई अप्रिय घटना न हो।
जबकि प्रशासन के आदेश पर इस क्षेत्र में सभी वाटर प्वाइंटों को खोल दिया गया, ताकि आग को काबू कर रही दमकल टेंडरों को पानी लेने में कोई परेशानी न हो और पानी लेने के लिए दूर न जाना पडे। वहीं फ न सिनेमा हॉल वाले मॉल के संचालकों को प्रशासन के आदेश के बिना मॉल बंद नहीं करने के आदेश दिए गए है। माल के अंदर कई वाटर प्वाइंट है और इन प्वाइंटों से दमकल के टेंडर बहुत ही आसानी से पानी भर सकते है। दमकल व पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है कि घटना वाली फैक्टरी के परिसर में रैग्स से धागा तैयार किया जाता है और इस फैक्टरी का लंबा चौडा परिसर है। वहीं फैक्टरी के हर परिसर में आग लगी हुई है।
इधर, दिन ढलता देख दमकल अधिकारियों ने घटनावाली फैक्टरी में आग को काबू करने के लिए योजना तैयार की और योजना के तहत फैक्टरी से लगते अन्य परिसरों के अंदर से दमकल की सहायता से आग को काबू करने का काम शुरू किया गया। वहीं फैक्टरी में लगी आग के भीषण रूप को देख कर नहीं लगता कि आग जल्द काबू हो जाएगी। आग को काबू करने में काफी समय लग सकता है। दूसरी ओर, तहसीलदार जयभगवान ने बताया कि फैक्टरी परिसर में लगी आग को काबू करवाया जा रहा है। वहीं हर हालात से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है। दमकल के अनेक टेंडर आग को काबू करने में जुटे हुए है। आग के भीषण रूप को देखते हुए घटनावाली फैक्टरी से लगते अन्य कारखानों को खाली करवा लिया गया है।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।