रोहतक : सदर थाना के अंतर्गत गांव जसिया में सरकारी स्कूल के बाहर छात्र गुटों में हुए झगडे में 12वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरे को चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में जांच पडताल की। बाद में पुलिस ने पीजीआई पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया। घायल छात्र की हालत नाजुक होने के चलते उसके बयान दर्ज नहीं हो सके। फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और इस बारे में जरूरी तथ्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि दो छात्र गुटो में मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया गया है।
जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपी युवक गांव के ही है, जिनकी पहचान के लिए पुलिस जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर को गांव जसिया स्थित सीनियर सैकेडरी स्कूल के बाहर 12वीं कक्षा के छात्र जयदीप अपने साथ दीपक के साथ खड़ा हुआ था। इसी दौरान तीन चार अन्य छात्र आए और जयदीप व दीपक पर चाकूओं से हमला बोल दिया। चाकू लगने से दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए और जयदीप लहुलुहान होकर वहीं गिर गया। घटना के बाद हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने दीपक व जयदीप को पीजीआई के ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने जयदीप को मृत घोषित कर दिया, जबकि दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर दोनों छात्रों के परिजन भी पीजीआई पहुंच गए और इसी बीच पुलिस भी वहां पहुंची और जयदीप के शव को अपने कब्जे में ले लिया।
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है, आखिर किन कारणों के चलते झगडा हुआ था। पुलिस ने स्कूल स्टाफ सहित अन्य छात्रों से भी पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि तीन चार दिन पहले किसी बात को लेकर छात्रों में विवाद हुआ था और इसी के कारण वारदात को अंजाम दिया गया है। जांच अधिकारी नफे सिंह ने बताया कि झगडे के कारणों का पता लगाया जा रहा है कि आखिर विवाद के पीछे क्या कारण रहे है। पुलिस मृतक के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इस संबंध में हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्कूल प्राचार्य यशवीर सिंह ने बताया कि आधी छुट्टी के बाद स्कूल के बाहर विवाद हुआ था और उन्हें झगडे के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।
(मनमोहन कथूरिया)