प्रेमी अपनी गर्लफ्रेंड की इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए बना चोर,चुराई 6 बाइक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रेमी अपनी गर्लफ्रेंड की इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए बना चोर,चुराई 6 बाइक

गर्लफ्रेंड बाइक की काफी ज्यादा शौकीन है इसी वजह से एक प्रेमी बन गया बाइक चोर। जी हां

गर्लफ्रेंड बाइक की काफी ज्यादा शौकीन है इसी वजह से एक प्रेमी बन गया बाइक चोर। जी हां हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है गर्लफ्रेंड को सिलवर रंग की स्प्लेंडर पसंद थी तो गर्लफ्रेंड  की विश पूरी करने के लिए उसके प्रेमी ने उसे वही बाइक लाकर सौंप दी। बेशक बात सुनने में थोड़ी अजीब जरूर लगी हो लेकिन यह एकदम सच है। 
दरअसल पानीपत पुलिस ने आईटीआई के एक स्टूडेंट के जिसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है उसे बाइक चोरी के आरोप में युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड  को सिल्वर रंग की स्प्लेंडर बाइक पसंद थी। साथ ही वो अपनी गर्लफ्रेंड के मोबाइल फोन और खाने-पीने का खर्च नहीं उठा पा रहा था,इसी की चलते युवक बाइक चोर बन गया। 
1570263802 screenshot 3
मिली रिपोट्र्स के मुताबिक सेक्टर 18 में स्थित देशबंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज के बाहर से सिल्वर कलर की नई स्प्लेंडर बाइक चोरी करने कोशिश में जुटा पड़ा था कि इस बीच युवक को सीआईए-वन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की निशानदेही पर बाबरपुर नाले के पास बंद फैक्ट्री से चोरी की छह बाइकें बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि अजय बाइक चोरी करने के बाद उसकी नंबर प्लेट तोड़ देता था। अब उसे अदालत में पेश करने के बाद जेल में बंद कर दिया गया है।
1570263885 player with mask 10
वहीं इंस्पेक्टर संदीप छिक्कारा का कहना है कि अजय के पिता ओमप्रकाश ट्रांसपोर्टर हैं। अजय ने 12वीं करने के बाद आईटीआई में एडमिशन लिया। इस बीच उसे एक लड़की से प्यार हो गया। अजय घर से मिलने वाले पैसों से अपनी गर्लफ्रेंड  के खर्चे पूरे नहीं कर पा रहा था। जिसके चलते उसने बाइक  चोरी करनी शुरू कर दी। परिवार वालों को इस बात की भनक तक नहीं लगने दी। 
1570264060 screenshot 4
युवक बैंक और सार्वजनिक जगहों पर पहले रेकी करता था फिर डुप्लीकेट चाबी से बाइक उठा लेता था। बाइकों को बेचने के लिए वो दो बार पानीपत आया। लेकिन वह अपने इस काम में सफल नहीं हो सका क्योंकि उसने कई लोगों के साथ संपर्क तो बनाए लेकिन जब उससे एनओसी मांगी तो वह बाइक नहीं बेच सका। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।