कार की टक्कर से 9 युवक घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कार की टक्कर से 9 युवक घायल

NULL

कनीना: कनीना उपमंडल के गांव बाघोत में आज शाम को एक तेज रफ्तार कार ने कसरत करने के लिए सड़क से लगभग दस फीट दूर खड़े नौ युवकों को टक्कर मार दी। जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी का चालक मौके का फायदा उठा कर गाडी छोड कर मौके से फरार हो गया। घायलों को परिजनों द्वारा तुरंत कनीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार उपरांत गंभीर रूप से घायलों को रोहतक रैफर कर दिया। जिनमें तीन युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार गांव बाघोत में रविवार शाम को 9 युवक राजबीर पुत्र रोशनलाल स्वामी, विकास पुत्र संतोष गुर्जर, संदीप पुत्र बजरंगलाल महाजन, राकेश पुत्र औमप्रकाश, संजय पुत्र अशोक, संजय पुत्र अजीत, रामपाल पुत्र रामौतार, रवि पुत्र निरंजनलाल व सुनील पुत्र लीलाराम वर्जिश करने के लिए सडक के किनारे अपने कपडे उतार रहे थे कि चिडिया गांव की तरफ से तेज रफ्तार आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे सभी युवक घायल हो गए।

घायलों को परिजनों द्वारा तुरंत कनीना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने राजबीर, विकास व संदीप की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक रैफर कर दिया वहीं छह अन्य घायलों को भी प्राथमिक उपचार उपरांत अन्यत्र भेज दिया। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी नरेंद्र शर्मा अपने दल बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचे तथा घायलों का हाल जाना।

(दीपचंद यादव)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।