गुरुग्राम : न्यू गुड़गांव के डीएलएफ क्षेत्र स्थित नाथपुर में सोमवार को खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां सभी स्टेशनों पर मौके पर पहुंची। आगजनी अधिक होने के कारण 12 गाडिय़ां मौके पर पहुंची और दो घंटे में 100 झुग्गियां जल गई। इन झुग्गियों में रखे छोटे-बड़े करीब 80 गैस सिलेंडर फट गए। लेकिन राहत की बात यह रही कि इन आगजनी की चपेट में कोई नहीं आया और बचाव हो गया।
500 लोग हुए बेघर
गुड़गांव के नाथुपुर में लगी आग के कारण करीब 100 झुग्गियां जल गई। जिसके कारण इन झुग्गियों में रह रहे करीब 500 लोग बेघर हो गए। वहीं जिला प्रशासन की ओर से कड़ाके की ठंड में इन लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में खुले आसमान के नीचे इन लोगों को रात गुजारनी पड़ेगी।
सिलेंडर फटने से तीन घंटे तक होते रहे धमाके
वहीं झुग्गियों में आग लगने के कारण वहां 80 से अधिक सिलेंडर फट गए, जिससे करीब तीन घंटे तक लगातार झुग्गियों में धमाके होते रहे। ऐसे में आसपास के लोगों में डर माहौल बना रहा। वहीं डीएलएफ क्षेत्र में धुआं ही धुआं फैल गया। हालांकि अकेले नाथूपुर में करीब 500 झुग्गियां बनी हुई हैं, जिन्हें बचा लिया गया है।
करीब 10 बजे घटना
सोमवार सुबह करीब 10 बजे नाथूपुर इलाके में बनी झुग्गियों में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से वहां पर बनी करीब 100 झुग्गियां जलकर राख हो गई। दमकल विभाग को सुबह 10.15 बजे आग की सूचना दी गई जिसके बाद गुडग़ांव के सेक्टर-29, भीमनगर, डीएलएफ सहित कुल 12 गाडिय़ां मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की गाडिय़ों ने करीब साढे तीन घंटे में आग पर काबू पाया। झुग्गियों में आग इतनी भीषण थी कि इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया।
हालांकि गनीमत यह रही कि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ, जबकि आग में लोगों के जमा पूंजी के लाखों रुपए और सामान जलकर खाक हो गया। झुग्गियों में लगी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फायर कर्मियों ने करीब 150 झुग्गियों को आग की चपेट में आने से बचा लिया।
– सतबीर भारद्वाज