फरीदाबाद में गाय की 700 खालें बरामद, दो गिरफ्तार  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फरीदाबाद में गाय की 700 खालें बरामद, दो गिरफ्तार 

NULL

फरीदाबाद : फरीदाबाद पुलिस की अपराध जांच शाखा ने थाना सेक्टर 58 इलाके से गाय की खालों से भरा एक ट्रक जब्त किया है । इस ट्रक में 700 से ज्यादा गाय की खाल बरामद की गयी है । अपराध जांच शाखा ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है । जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों में ट्रक चालक एवं मालिक अलवर जिले के खडख़ड़ी गांव निवासी मुस्तफा और गाय की खालों का मालिक नूहं निवासी राजू शामिल हैं । दोनों आरोपी गाय की खालों को लेकर हापुड़ जा रहे थे। इससे पहले वह खालों को लेकर कानपुर भी जा चुके हैं ।

राजू ने भरतपुर, अलवर, नूहं आदि इलाकों से ये गाय की खालें कसाइयों से खरीदी थीं । जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि गायों की सुरक्षा के लिए गैर सरकारी संगठन के सदस्यों ने सीआईए 56 के इंचार्ज आनंद सागवान को गायों की 700 ताजी खालों के बारे में बताया । इसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित की और गौ तस्करों के द्वारा ले जाई जा रही 700 ताजी खालों को बरामद किया । अपराध जांच शाखा प्रभारी आनंद सागवान ने बताया कि डॉक्टर की जांच रिपोर्ट आ गई है, जिससे पता चला है कि ये गाय की ताजा खालें हैं । सेक्टर-58 थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया है। सागवान ने बताया कि एक खाल की कीमत तीन से चार हजार रूपये के बीच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।