आग से 500 करोड़ का नुकसान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आग से 500 करोड़ का नुकसान

NULL

भिवाड़ी: गुरुवार को भिवाड़ी के समीपवर्ती नीमराणा औद्योगिक नगरी में जापानी जोन में स्थित यूनिचार्म कम्पनी में मंगलवार देर रात लगी आग अभी तक नहीं बुझी हैं। जिसमें करीब 21 दमकल गाड़ी अलग-अलग जगह जैसे जयपुर, नीमराणा, भिवाड़ी, चोमु, खुशखेड़ा, अलवर सहापुरा आदि गाडिय़ा अभी तक बुझाने में लगी हुई हैं। आग से करीब 500 करोड़ रूपए का नुकसान होने बताया हैं। लगभग 2 दिन बीत जाने के बाद भी 150 दमकल गाड़ी आग पर काबु नहीं पा सकीं। कंपनी में तीन यूनिट जो कुल 20 एकड़ जमीन में स्थित हैं। तीन यूनिटों में बच्चों के डायपर तैयार होते थे। जिसमें 2500 मजदूर कार्यरतत हैं।

आग की खबर जैसे ही जापानी जोन में फै ली तो क्षेत्र की सभी कम्पनियों ने अपना कार्य बन्द कर यूनिचार्य में पहुँचकर आग बुझाने में जुट गई। जानकारी के अनुसार कम्पनी के प्रबंन्धको ने समय रहते आग पर काबु नहीं पाया। स्थानीय पुलिस को आग लगने के लगभग 45 मिनट बाद सूचना दी। बाद में दमकल विभाग को सूचना दी तो आनन-फ ानन में दमकल मौके पर पहुँची तो आग ने अपना रूद्र रूप अपना लिया था। कम्पनी में आग लगने की सूचना जैसे ही मिली स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। कम्पनी के डीजल टैंक में 73 हजार डीजल भरा हुआ हैं। जिसको अचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा हैं। कम्पनी को पुन: चालू होने में लगभग दो वर्ष लग जाएगें। रोहित श्रीवास्तव यूनिट हैड़, यूनिचार्य कम्पनी नीमराणा आग की सूचना मिलने के बाद विधानसभा छोड़कर नीमराणा आया हुँ। कम्पनी में भारी नुकसान हो गया हैं।

(मनोज गुप्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।