करनाल : हरियाणा के ग्रामीण ईलाकों में ढेर सारी खेल प्रतिभाएं छिपी है। लेकिन मदद के अभाव में ऐसी प्रतिभाएं अक्सर छिप जाया करती है। लेकिन करनाल के सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा को जब पता चला कि इंद्री के गांव हैबतपुर में भी एक ऐसी खेल प्रतिभा है। जिसे फौरन मदद देने की जरूरत है तो पता चलते ही सांसद अश्विनी कुमार चोपडा ने दरियादिली दिखाते हुए 9वीं कक्षा में पढने वाले गांव के ही भारत को 50 हजार रूपये की नकद राशि देने का ऐलान कर दिया। उन्होने यह धन राशि अपने निजी कोटे से खेल प्रतिभा को आगे ले जाने तथा उसकी मदद करने के फलस्वरूप दी है।
दरअसल सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा गांव हैबतपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में जब ऑपन जिम का उदघाटन करने पहुंचे तो गांव की पंचायत ने सांसद अश्विनी कुमार चोपडा से गुहार लगाई कि नौंवी कक्षा का छात्र भारत किक बॉक्सिंग का प्लेयर है और उसे आगामी 23 तारीख को तेलंगाना राज्य में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेना है।
इसलिए उसकी आर्थिक मदद की जाए। यह सुनते ही सांसद ने छात्र भारत को अपने पास बुलाया। उन्होने पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ऐलान किया कि वह अपने निजी कोटे से छात्र भारत को 50 हजार नकद देने का ऐलान करते है। उन्होने मौके पर ही अपने निजी सचिव देवेंद्र शर्मा को 50 हजार की राशि का चैक सौंपने का निर्देश दिया। भारत के पिता कुलदीप सिंह एक पुलिस कर्मी है।
अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।