चोरी की 3 मोटरसाइकिलों सहित 5 गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चोरी की 3 मोटरसाइकिलों सहित 5 गिरफ्तार

NULL

कैथल: अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अंजाम दी गई चोरी की दो वारदातों को सुलझाते हुए क्राइम ब्रांच सैंकेंड द्वारा चोर गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार किये गए है, जिनके कब्जे से 3 चोरीशुदा बाइक बरामद कर ली गई। सभी आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गये। पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह ने बताया कि सीआईए-टू ईचार्ज सबइंस्पेक्टर सत्यवान के नेतृत्व में हेडकांस्टेबल प्रदीप कुमार की टीम द्वारा रेलवे फाटक नजदीक बस अड्डा से नाकाबंदी के दौरान स्प्लैंडर हीरो प्लस एलायव्हील बाइक पर सवार 3 संदिग्ध युवक काबू किए गये। जांच के दौरान बाइक थाना सीवन के तहत गांव मलिकपुर निवासी मेजर सिंह की पाई गई, जिसकी शिकायत पर थाना सिविल लाईन में दर्ज मामले अनुसार 14 अगस्त को जब वह सैक्टर 20 कैथल की ग्रीन बैल्ट पार्क के गेट सामने दोपहर के समय बाइक खड़ी करके कुछ समय आराम करने पार्क में बैठा था, कि अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल चुरा ले गये।

पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान पट्टी अफगान अर्जुन नगर कैथल निवासी सुमित उर्फ नंनू व कृष्ण कुमार तथा बैहर साहब जिला पटियाला पंजाब निवासी बिट्टू के रुप में हुई, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। व्यापक पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से एक अन्य बाइक भी बरामद की गई, जिसके बारे में थाना माडल टाउन पानीपत में 4 जुलाई को नामालुम व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज है। आरोपी कृष्ण ने कबूला कि उसने अपने 2 अन्य साथियों सहित 3 अगस्त की शाम जवाहर पार्क से भी हीरो होडा स्प्लैंडर प्लस बाइक चुराई थी। हेडकांस्टेबल जसमेर सिंह की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई के दौरान दबिश देते हुए अर्जुन नगर में 20 अगस्त को दबिश देकर आरोपी दीपक निवासी नाड़ा थाना नारनौंद हाल वासी अर्जुन नगर तथा पट्टी अफगान निवासी अजय को काबू कर उनके कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद कर ली गई। यह बाइक खुराना रोड कैथल निवासी सुशील कुमार की पाई गई, जिसके ब्यान पर थाना शहर में नामालूम व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज था।

(मनोज वर्मा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।