प्रदेश के 41.5 लाख परिवारों को मिलेगा बिजली दरों में कटौती का लाभ : वित्तमंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रदेश के 41.5 लाख परिवारों को मिलेगा बिजली दरों में कटौती का लाभ : वित्तमंत्री

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली दरों में कटौती करके प्रदेश के 41.5 लाख

हिसार : वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली दरों में कटौती करके प्रदेश के 41.5 लाख परिवारों को सीधा लाभ पहुंचाया है। उन्होंने इसे प्रदेश का एतिहासिक फैसला बताते हुए इसके लिए हलका वासियों व प्रदेश के ढाई करोड़ लोगों की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस फैसले से प्रदेश की जनता में बहुत उत्साह है। वित्तमंत्री आज गांव राखी गढ़ी में निर्माणाधी म्यूजियम का निरीक्षण करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वित्तमंत्री ने कहा कि बिजली दरें कम करने के बाद हरियाणा में बिजली इतनी सस्ती हो जाएगी कि लोगों को बिजली चोरी करने की जरूरत ही नहीं रहेगी।

सस्ती और 24 घंटे बिजली मिलने से लोगों का जीवन आसान हो जाएगा और इससे पढ़ाई करने वाले बच्चों, घर में रहने वाली महिलाओं, कृषि क्षेत्र तथा उद्यमियों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि नियमों व मानकों का इस्तेमाल करके नारनौंद हलके के सभी 59 गांवों को जगमग योजना का लाभ उठाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं खुद गांव-गांव जाकर लोगों से अपील करूंगा कि वे जगमग योजना का लाभ उठाएं। एक सवाल के जवाब में वित्तमंत्री ने कहा कि बिजली के बकाया बिलों की अदायगी के लिए प्रदेश सरकार ने इतिहास की सबसे आकर्षक योजना शुरू की।

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने पूर्व सीएम को दी खुली चुनौती

इसके तहत बकाया बिलों के सरचार्ज व ब्याज माफ करके मूल राशि की प्रतिमाह किश्त बनवाकर जमा करवाने का आसान विकल्प उपलब्ध करवाया है। उन्होंने कहा कि सरकार के विशेष प्रयासों से प्रदेश की चारों बिजली कंपनियां घाटे से बाहर आ गई हैं। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि बिजली के मीटर उखाड़कर जोहड़ों में फैंकने की बात कहने वाले नेता बाद में गोलियां मारने का काम करते हैं और प्रदेश की जनता इन नेताओं की असलियत को अच्छी प्रकार समझती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे दोगले नेताओं के बहकावे में न आएं।

– राज पराशर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।