सहारनपुर-पंचकुला NH-344 पर बने पुल से चोरी हुए 4000 नट बोल्ट, घटना से हड़कंप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सहारनपुर-पंचकुला NH-344 पर बने पुल से चोरी हुए 4000 नट बोल्ट, घटना से हड़कंप

चोरों ने यमुनानगर में स्थित पंजुपुर गांव के सहारनपुर-पंचकुला राष्ट्रीय राजमार्ग-344 पर बने पुल से 4000 नट बोल्ट

हरियाणा के यमुनानगर से चोरी की हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। चोरों ने यमुनानगर में स्थित पंजुपुर गांव के सहारनपुर-पंचकुला राष्ट्रीय राजमार्ग-344 पर बने पुल से 4000 नट बोल्ट का सफाया कर दिया। पुलिस और हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने जब पुल का निरीक्षण तब घटना का पता चला।
SHO सदर दिनेश कुमार ने बताया, “जूनियर और ऑथोरिटी इंजीनियर द्वारा गर्डर ब्रिज का निरिक्षण करने पर चोरी की घटना का पता चला। फ़िलहाल मामले में जांच जारी है। एनएचएआई के जूनियर इंजीनियर संजीव कुमार और हरमेश कुमार ने थाना सदर यमुनानगर प्रभारी दिनेश कुमार के साथ मिलकर सोमवार को नेशनल हाइवे 343 के पुल का निरीक्षण किया। 
1663669262 police
बताया गया कि 4 हजार नट बाल्ट यहां से चोरी हो गए। वारदात सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस के पास नेशनल हाईवे अथॉरिटी की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।