40 हजार प्रतिभागियों ने दौड़ लगाकर, सड़क सुरक्षा का दिया संदेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

40 हजार प्रतिभागियों ने दौड़ लगाकर, सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

मैराथन में भाग लेने आए विदेशों, अन्य प्रदेशों व हरियाणा के अनेक जिलों के धावकों की इतनी भारी

यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में धुंध और कड़कड़ाती ठंड की भी परवाह न करते हुए यमुनानगर ड्राइव सेफ मैराथन रन फॉर रोड सेफ्टी 2019 के आयोजन को अनेक खेलों के खिलाडिय़ों, ब्राण्ड एम्बेस्डरों, विभिन्न स्कूल व कालेजों के विद्यार्थियों, समाज के अनेकों संगठनों, पंचायतों सहित पूरे यमुनानगर के लोगों ने सफल बना कर एक नया कृतिमान स्थापित किया है। शुक्रवार सुबह 5.00 बजे से ही मैराथन के मुख्य कार्यक्रम स्थल रक्षक विहार में मैराथन में भाग लेने वालों का आना शुरू हो गया था और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जैसे ही झण्डी दिखा कर मैराथन प्रारम्भ की घोषणा की और अनगिनत लोग मैराथन के लिए दौड़ पड़े।

मैराथन में 5,11,21 और 42 किलोमीटर के वर्गों में यमुनानगर के लगभग 40 हजार लोगों ने मैराथन की दौड़ लगाकर न केवल यमुनानगर बल्कि पूरे प्रदेश, देश व विश्व को यह संदेश दिया है कि सड़क पर चलते समय, वाहन चलाते समय हम सजग रहे और यातायात नियमों की पालना संकल्प के साथ करें ताकि खुद व अन्य की जिन्दगी सुरक्षित रह सके, जिस समय हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मैराथन के मुख्य कार्याक्रम स्थल में पहुंचे, जिला प्रशासन व उपस्थित विशाल जन समुदाय के द्वारा उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया।

मैराथन का उद्देश्य होगा पूरा
मैराथन दौड़ के शुभारम्भ अवसर पर बोलते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव के जीवन की सुरक्षा को समर्पित और सडक़ सुरक्षा नियमों की जागरूकता को लेकर आयोजित इस विशाल मैराथन में भाग लेने आए विदेशों, अन्य प्रदेशों व हरियाणा के अनेक जिलों के धावकों की इतनी भारी उपस्थिति को देखकर वह गदगद है। उन्होंने कहा कि इतनी भारी संख्या को देखकर उन्हें पूरा यकीन है कि इस मैराथन का जो उदेश्य है वह पूरा होगा।

मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि जब-जब समाज और राष्ट्र में कोई भी दिक्कत आई है तो हरियाणा के लोगों ने उस समस्या के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके पूर्व भी प्रदेश के अनेक जिलों में भव्य मैराथनों का आयोजन ड्रग्स के खिलाफ, राष्ट्रीय एकता व अन्य महत्वपूर्ण मुददों को लेकर की गई है और उसका व्यापक असर सामाज में देखने को मिल रहा है।

हरियाणा के नागरिक समाज और देश की रहे हैं चिंता
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के नागरिक खेल-कूद, खेती-किसानी, पढ़ाई-लिखाई, इंजीनियरिंग, उद्योग-धंधों, व्यवसायों के क्षेत्र में शुरू से ही अग्रणी रहे हैं मगर अब उनकी गति और ज्यादा तेज हो गई है। इसके साथ-साथ हरियाणा के नागरिक समाज और देश की चिंता करते हुए अपना भरसक योगदान दे रहे है। उसी कड़ी में सामाज में व्याप्त समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करने और उसके निदान के लिए इन मैराथनों का आयोजन किया जा रहा है, क्योंकि नशे के कारण एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि पूरा परिवार तबाह हो जाता है।

जब परिवार तबाह होंगे तो सामाज और राष्ट्र की क्या स्थिति होगी, इसकी हम सहज ही कल्पना कर सकते है। मनोहर लाल ने कहा कि आज सड़कों में बेगुनाहों का जितना खुन बहता है और बेशकीमती जिंदगियां खत्म हो रही है वह बहुत ज्यादा चिंता का विषय है। इसी बात को लेकर यमुनानगर सड़क सुरक्षा मैराथन के भव्य आयोजन का संकल्प प्रदेश सरकार ने लिया।

– संदीप शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।