40 छात्राएं एक साथ बीमार होने से हड़कंप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

40 छात्राएं एक साथ बीमार होने से हड़कंप

कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल में पढऩे वाली 3 दर्जन से ज्यादा बच्चियों की तबीयत बिगड़ जाने से हड़कप

फतेहाबाद : गांव किरढान स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल में पढऩे वाली 3 दर्जन से ज्यादा बच्चियों की तबीयत बिगड़ जाने से हड़कप मच गया। ये बच्चियां वायरल की चपेट में है। सभी पीड़ित बच्चियों को नागरिक अस्पताल में लाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल में पढऩे वाली 40 बच्चियों की तबीयत बिगड़ी हुई है। ये बच्चियां ख़ांसी-जुकाम व बुखार से पीडित है। ये बच्चियां छठी से आठवीं तक क्लास की है।

ये सभी स्कूल में बने हॉस्टल में रहती है। ऐसे में हॉस्टल में छात्राओं के लिए दी जा रही सुविधाओं और वहां की व्यवस्थाओं पर सवाल उठने लगे है। स्कूल के हॉस्टल में रहने वाली बच्चियों का एकसाथ इतनी संख्या में वायरल से पीडित होने से स्कूल स्टाफ भी सकते में आ गया। आनन-फानन में स्कूल कर्मचारी सभी छात्राओं को लेकर फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में पहुंचा।

स्कूल में मिड डे मिल का खाना खाने से 25 से अधिक छात्राएं बीमार, अस्पताल में भर्ती

– सुनील सचदेवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।