टोल बैरियर पर तोड़फोड़ फायरिंग कर लूटे 4 लाख रुपये - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टोल बैरियर पर तोड़फोड़ फायरिंग कर लूटे 4 लाख रुपये

NULL

पलवल : गांव औरंगाबाद के निकट एनएच टू टोल बैरियर पर नकाब पोश बदमाश ने अंधांधुध फायरिंग के कर करीब 4 लाख रुपये लूट लिए। इस बारे में थाना सदर पुलिस ने टोल कर्मी महेश की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ गन प्वाईंट पर लूट का मामला दर्ज किया है। लूट की पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सदर थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव औरंगाबाद निवासी महेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह टोल की लाइन नंबर 2 पर खडा था। उसी दौरान होडल की तरफ से स्विट कार आई। टोल कर्मी जोग्रेन्द्र निवासी दीघौट ने कार ड्राईवर से टोल टैक्स मांगा तो कार की पिछली सीट से एक लडका उतारा और खिडकी में हाथ देकर कंप्यूटर की की पैड दे मारा। ड्राईवर ने हाथ में ली हुई पिस्तौल से फायर कर दिया।

काउंटर पर रखे रुपये लूट लिए। काउंटर बूथ के शीशे तोड दिए और फायर करते रहे। कार से एक अन्य युवक उतरा और बूथ नंबर तीन पर तैनात योग्रेन्द्र से कैश लूट लिया और फायर किया। कार में बैठे 4 युवकों ने भय फैलाने के लिए कई फायर किए और करीब 4 लाख रुपये लूट ले गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौका मुआयना के दौरान पुलिस ने दो जिंदा कारतूस और दो चले हुए कारतूस मौके से बरामद किए।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में लूट की वारदात स्पष्ट दिखाई दे रही है लेकिन सभी हमलावरों के मुंह ढके हुए हैं। उन्होंने नकाब पहना हुआ है। ड्राईवर अपनी सीट पर बैठा-बैठा फायर करता दिखाई दे रहा है। नकाब पहने होने के कारण किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मुकददमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

– भगत सिह, देशपाल, ओमप्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।