शहर में नाकाबंदी कर किए 31 केस दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शहर में नाकाबंदी कर किए 31 केस दर्ज

NULL

फरीदाबाद: पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए श्रीमान पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी ने दिनांक 24/25.06.2017 की रात्री को विशेष चैकिग अभियान चलाया गया। जिसमें श्रीमान पुलिस आयुक्त ने स्वयं भी गस्त व नाके चैक किये। डयूटी पर तैनात सभी थाना प्रबंधक, चौकी ईन्चार्ज व क्राईम ब्रांच को सभी वाहनों की चैकिगं के अलावा अपराधी किस्म के लोगो कि गतिविधियों पर ध्यान रखने के आदेश दिये हुए थें। जिस पर थाना पुलिस व क्राईम ब्रांच ने चैकिंग के दौरान 3160 व्हीकल चैक किये जिन लोगो के पास लाईसैंस नही था या फिर आर.सी नही थी, बिना हेलमेट व लापरवाही से व्हीकल चलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 497 चालान काटे गए व 38 गाडी इंपाउड की गई।

पब्लिक पलेस पर दारू पीते हुए व अवैध रूप से शराब बेचने वाले लोगो के खिलाफ व अन्य मामलों में एफ.आई.आर भी दर्ज की गई। इसके अलावा 224 पब्लिक पलेस भी चैक किये गये। पुलिस आयुक्त ने बताया कि कल रात रात्री चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसके दौरान पूरे शहर में नाका बंदी की गई थी नाका बंदी के दौरान विभिन्न मामलों में 31 केश दर्ज कर 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 143 शराब की बोतल, एक पिस्तौल व 40,360 रु. बरामद किये।

 – राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।