तीन यात्रियों से 262 किलो से अधिक चांदी व उससे बना सामान बरामद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तीन यात्रियों से 262 किलो से अधिक चांदी व उससे बना सामान बरामद

बल्लभगढ़ रेलवे पुलिस बल ने सोमवार को तेलंगाना एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में सफर कर रहे तीन यात्रियों

फरीदाबाद : बल्लभगढ़ रेलवे पुलिस बल ने सोमवार को तेलंगाना एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में सफर कर रहे तीन यात्रियों से 262 किलो से अधिक चांदी व उससे बना सामान बरामद किया है। तीनों यात्री मथुरा के रहने वाले हैं। चांदी सदर बाजार लेकर जा रहे थे। आरपीएफ ने तीनों के खिलाफ दिव्यांग कोच में और बिना टिकट के यात्रा करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

बरामद की गई चांदी 80 लाख रुपये की बताई जा रही है। पकड़े गए तीनों आरोपियों से आयकर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है। सोमवार को बल्लभगढ़ आरपीएफ चौकी में तैनात एएसआइ वीरपाल सिंह भड़ाना, कांस्टेबल अजीत सिंह, चंद्रपाल और हेड कांस्टेबल सुरेंद्र प्लेटफॉर्म नंबर दो पर यात्रियों के सामान की जांच कर रहे थे।

इस दौरान सुबह 7.50 बजे तेलंगाना एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर आकर रुकी। वह सभी ट्रेन के दिव्यांगों के लिए आरक्षित डिब्बे में चढ़ गए। डिब्बे में मथुरा निवासी पप्पी गोला, जगदीश प्रसाद और किशोर सफर कर रहे थे। पुलिस की वर्दी में जवानों को देखकर घबरा गए। इससे आरपीएफ जवानों को तीनों पर शक हुआ और उनसे पूछताछ और सामान की जांच करने लगे, तो उनके बैग से चांदी बरामद हुई।

इस पर तीनों को सामान सहित रेलवे स्टेशन पर उतारकर चौकी ले जाया गया। पूछताछ ने उन्होंने बताया कि वह मथुरा में एक सेठ के पास काम करते हैं और दिल्ली सदर बाजार चांदी छोडऩे जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उनसे बरामद की गई चांदी का बिल भी मांगा था, लेकिन वह पुलिस के सामने बिल पेश नहीं कर पाए।

एएसआइ वीरपाल सिह भड़ाना ने इसकी सूचना आरपीएफ थाना प्रभारी राजकपूर लांबा को दी। सूचना पाकर वह भी मौके पर पहुंच गए। आरपीएफ फरीदाबाद के थाना के प्रभारी राजकपूर लाम्बा ने बताया कि बरामद हुई 262.640 किलोग्राम चांदी की कीमत करीब 80 लाख रुपये है।

आरोपियों के सेठ को भी मौके पर बुला लिया गया था, लेकिन वह भी बिल पेश नहीं कर पाया। कानूनी कार्रवाई के लिए बरामद की गई चांदी सहित तीनों आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया गया है। आयकर विभाग भी उनसे पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।