सड़क हादसें में पिता-पुत्र समेत 3 की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सड़क हादसें में पिता-पुत्र समेत 3 की मौत

NULL

कोसली/रेवाड़ी: बीती रात्रि जिले के गांव सुरेहली के निकट दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में पिता-पुत्र समेत एक ही गांव के तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर घायल को रोहतक रेफर कर दिया गया है। मृतक पिता-पुत्र में पिता सेना में कार्यरत था तथा छुट्टी पर आया हुआ था। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं। गांव में एक साथ तीन लोगों की मौत के उपरांत गांव में मातम छा गया। जिसके चलते गांव के किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला।

जानकारी के अनुसार बीती रात्रि सेना से छुट्टी पर आए जिले के गांव लूला अहीर निवासी 37 वर्षीय ईश्वर सिंह, अपनी पत्नी 35 वर्षीय ललिता तथा 17 वर्षीय पुत्र मनीष के साथ अपनी वैगनार कार में सवार होकर कोसली से अपने घर की ओर जा रहे थे। कोसली से ही गांव के ही बलराम भी लिफ्ट लेकर कार में सवार हो गए थे। जैसे ही उनकी कार गांव सुरेहली के निकट पहुंची तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे के बाद एक कार जहां गड्ढे में जा गिरी तथा दूसरी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। किसी राहगीर ने दुर्घटना को देख आसपास के लोगों को सूचित किया तथा दोनों वाहनों में सवार छह गंभीर रूप से घायलों को स्थानीय ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने ईश्वर, उसके पुत्र मनीष व 35 वर्षीय बलराम को मृत घोषित कर दिया। साथ ही महिला समेत अन्य घायलों को रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने नागरिक अस्पताल पहुंच सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिए। दूसरी कार में दो युवक सवार बताए गए है। जिन्हें भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार सुबह एक ही गांव के पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत की सूचना से पूरा गांव गमगीन हो गया तथा मृतकों के घरों पर एकत्रित हो गए। गमगीन माहौल में तीनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की आंखें भी नम होने से नहीं रह पाई। ग्रामीण कंवर पाल ने बताया कि ईश्वर बडा ही मिलन सार व मृदभाषी था तथा कुछ दिन पूर्व ही सेना से छुट्टी लेकर घर आया था।

– सुनील गर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।