3700 घोषणाओं में से 2750 की जा चुकी है पूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

3700 घोषणाओं में से 2750 की जा चुकी है पूरी

NULL

भिवानी: मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि प्रदेशभर में उनके द्वारा की गई 3700 घोषणाओं में से 2750 घोषणाएं पूरी की जा चुकी हैं। शेष घोषणाओं को पूरा करने की प्रक्रिया जारी है, जिनको शीघ्र ही अमलीजामा पहना दिया जाएगा। मुख्यमंत्री बुधवार को जिला परिषद कॉन्फ्रेंस हॉल में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समान रूप से विकास के लिए उन्होंने तीन चरणों में प्रदेशभर में दौरे किए हैं। पहले चरण में उन्होंने वर्ष 2014 में सभी जिला मुख्यालयों पर मीटिंग आयोजित की थी। उसके पश्चात दूसरे चरण में विधानसभा स्तर पर जनसभाएं आयोजित की गई थी और प्रत्येक हलकों में अनेक विकासकारी घोषणाएं की गई थी। अब उनके दौरे का तीसरा चरण है, जिसमें वे प्रदेश के प्रत्येक जिले में दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत जनता दरबार लगाकर नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

इसी कार्यक्रम के तहत अधिकारियों के साथ बैठकें आयोजित करके उनके द्वारा की गई घोषणाओं की समीक्षा की जा रही है और अन्य विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली जा रही है। इसके अलावा पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, निगरानी समितियों के सदस्यों के साथ-साथ मीडियाकर्मियों से रूबरू हो रहे हैं। उनके द्वारा अब तक 21 जिलों का दौरा किया जा चुका है, शेष रहे जिला कुरुक्षेत्र में इसी महीने के अंतिम सप्ताह में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बताया कि उनके द्वारा अब तक प्रदेशभर में किए गए दौरे के दौरान उनके द्वारा अब तक 3700 घोषणाएं की गई हैं, जिनमें से 2750 पूरी की जा चुकी हैं, शेष पर प्रक्रिया जारी है।

उन्होंने कहा कि कुछ मामले जमीन से संबंधित होने की वजह से लंबित हो जाते हैं, जिसके लिए सरकार द्वारा ई-भूमि पोर्टल बनाया गया है ताकि ऐसी योजनाओं को शीघ्र पूरा किया जा सके। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि भिवानी में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया जारी है और उसका पीडीआर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजकीय कन्या स्कूल की प्रक्रिया भी जारी है। उन्होंने बताया कि सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के बनने के पश्चात दादरी रोड़ पर पार्क का निर्माण करवाया जाएगा।प्रदेश में कुछ जगहों पर हुई अपराधिक घटनाओं को दु:खद बताया और कहा कि वारदातों को अंजाम देने वालों को पकडऩे के लिए एसआईटी गठित की गई है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

(दीपक खण्डेलवाल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।