गुरुग्राम मेट्रो विस्तार में 25 नए स्टेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुरुग्राम मेट्रो विस्तार में 25 नए स्टेशन

हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के लोगों की पुरानी मांग को पूरा करते हुए हुडा सिटी सेंटर से साइबर

हरियाणा सरकार ने  गुरुग्राम के लोगों की पुरानी मांग को पूरा करते हुए  हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी/रैपिड मेट्रो तक मेट्रो रेल कनेक्टिविटी की डीपीआर को मंजूरी दे दी है। नई रेल लाइन की कुल लंबाई 31.11 किलोमीटर होगी, इसमें 25 स्टेशन और छह इंटरचेंज स्टेशन होंगे।  इस लाइन के निर्माण पर अनुमानित लागत 5126 करोड़ रुपये आएगी, इसे वर्ष 2023 में चालू किए जाने की संभावना है। 
गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड ने राज्य परिवहन प्राधिकरण को पीक आवर्स के दौरान गुरुग्राम से फरीदाबाद तक सेवाएं शुरू करने को परमिट जारी करने के लिए लिखा। गुरुग्राम से दिल्ली (धौला कुआं और द्वारका) के लिए बस सेवा शुरू करने के लिए दो मार्गों की पहचान की गई है। इसके लिए 25 बसों की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बसों के लिए मार्गों को अंतिम रूप देते समय आम जनता से सुझाव लिए जाएं ताकि अधिकतम लोग बस सेवा का लाभ उठा सकें।  
मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अधिकतम जल की स्टोरेज को गुरुग्राम के लिए जीरो ड्रेन आउट सिस्टम तैयार करें। गुरुग्राम के लिए व्यापक ड्रेनेज योजना को चरणबद्ध तरीके से चलाया जाए। योजना में जल संचयन संरचनाएं, तालाब और क्रीक के चैनलाइजेशन और लेग-4 (वाटिका चौक, सोहना रोड पर रेलवे कल्वर्ट-61 तक) का निर्माण और एसपीआर से रेलवे कल्वर्ट 61 से रिचार्ज कुओं का निर्माण शामिल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।