15 अगस्त तक मिलेगी 24 घंटे बिजली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

15 अगस्त तक मिलेगी 24 घंटे बिजली

NULL

चंडीगढ़: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक शत्रुजीत सिंह कपूर ने कहा कि अम्बाला और गुरूग्राम जिलों के सभी गांवो में 15 अगस्त तक म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत 24 घंटे बिजली आपूर्ति कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला के सभी 272 गांवो में यह सुविधा मुख्यमंत्री द्वारा 1 जनवरी 2017 से पहले ही उपलब्ध करवाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इन दो जिलों में 24 घंटे बिजली के लिए लगभग 80 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है, जिससे नए खम्बे, केबल व ट्रांसफार्मर इत्यादि लगाए जा रहे हैं। बिजली के मीटरों को घरों के बाहर स्थानांतरित किया जा रहा है। श्री कपूर आज म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत आयोजित जिला स्तरीय सरपंच सम्मेलन में जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे।

जिन जिलों में लाईन लॉस 20 प्रतिशत से कम है, उन सभी जिलों के गांवो को शहरों की तर्ज पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए जनता के सहयोग की आवश्यकता है क्योंकि बिजली की बर्बादी को रोक कर कम कीमत पर 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में प्रदेश के अपने व बाहर के स्त्रोतों से खरीदी गई 78 प्रतिशत बिजली थर्मल पावर प्लांट से तैयार होती है। इससे न केवल प्रतिदिन हजारों टन कोयले की खपत होती है बल्कि प्रदूषण बढ़ता है और एक थर्मल पावर प्लांट में औसतन प्रतिदिन 1 लाख घन लीटर पानी इस्तेमाल होता है। उन्होंने कहा कि बिजली की खपत को कम करके उपभोक्ता न केवल बिजली के बिल को कम कर सकता है बल्कि प्रदूषण को नियंत्रण करने में तथा कोयले जैसे प्राकृतिक संसाधनों की बचत में भी सहयोग दे सकता है।

(आहूजा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।