21वीं सदी के भारत का सपना देखा था राजीव गांधी ने : डा. अशोक तंवर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

21वीं सदी के भारत का सपना देखा था राजीव गांधी ने : डा. अशोक तंवर

तंवर ने कहा स्व.राजीव गांधी ने सशक्त भारत के निर्माण के लिए प्रजातंत्र की नींव माने जाने वाली

सिरसा : पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. राजीव गांधी ने अपने शासनकाल में देश को कम्युटर तथा इलैक्टॉनिक युग में प्रवेश के साथ 21वीं सदी के भारत का सपना देखा था, जिसे पूरा करने के लिए उन्होने कम्युटर तथा इलैक्टोनिक तकनीक को बढ़ावा दिया और अनेक योजनाओं को धरातल पर उतारा। ये बात हरियाणा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने कही। डा. तंवर ने कहा कि स्व.राजीव गांधी ने 21वीं सदी के सशक्त भारत के निर्माण के लिए प्रजातंत्र की नींव माने जाने वाली पंचायती राज संस्थाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए अनेक कानून बनाएं, जिन्हें कांग्रेस ने अपने शासनकाल के समय में ओर आगे बढ़ाया। उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की सोच 21वीं सदी के भारत को हर दिशा और हर क्षेत्र में विकास के सर्वाच्च स्थान पर पहुंचाने की थी।

उन्होने नौ निहालों को सर्वातम शिक्षा प्रदान करने के लिए नवोदय विघालयों के अनूठे कॉनसेपट को देशभर में लागू किया। ग्रामीणों इलाको के होनहार बच्चों को आगे लाने की अनूठी पहल के कारण ही आज शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। स्व. राजीव गांधी ही ऐसे पहले प्रधानमंत्री थे, जिन्होने ऊपर से लेकर निचले स्तर तक फैले भ्रष्टाचार के कारण सरकार द्वारा विकास योजना के लिए उपलब्ध करवाए जाने वाले 100 रूपये में से मात्र 15 रूपये पहुंचने की टिप्पणी करके देश की नींव को खोखला करने वाली भ्रष्टाचार रूपी बीमारी को खत्म करने के अनेक उपाय किए और शायद इसीलिए देशविरोधी ताकतों ने उनकी हत्या करवा दी। राजीव गांधी ने देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए पारदर्शिता का मूल मंत्र दिया, जिस पर वे हमेशा अडिग रहे।

डा. तंवर ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि पिछले चार वर्षो में केन्द्र में भाजपा की सरकार संघ के अधीन काम करते हुए सवैंधानिक संस्थाओं को समाप्त करके व्यक्तिगत आजादी को खतरे में डालने का काम कर रही है, जिसे पूरा देश खुली आंखों से देख रहा है। डा. तंवर ने कहा कि राफेल के 70,000 करोड़ के घोटाले को साईकिल यात्रा के दौरान मुख्य रूप से उठाया जाएगा और जो लोग ईमानदारी का चोला ओढ़कर सबसे बड़े बेईमान है, उनका असली चेहरा जनता के सामने लाने का काम कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता करेगा। उन्होने कहा कि भाजपा दलितों के नाम पर हमदर्दी बटोरने की कोशिश कर रही है लेकिन यही वो लोग है जो झूठे अच्छे दिन लाने का सपना दिखाकर दलितों, पिछड़ों और आमजन को प्रताडि़त करने का काम कर रहे है। उन्होने कहा कि पिछले चार सालों में भाजपा के लगातार हमलों के बावजूद कांग्रेस मजबूत होकर उभरी है, जिसका उदाहरण गत दिनों हुए कर्नाटक चुनाव के अलावा लोकसभा व विभिन्न विधानसभाओं के उपचुनावों में भाजपा की करारी हार के रूप में देखने को मिला।

उन्होने कहा कि पिछले चार सालों में हरियाणा में पदयात्राओं और अब साईकिल यात्रा के माध्यम से कठोर परिश्रम करके कांग्रेस को सत्ता की दहलीज की पहली पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया है। फिर चाहे अपने संघर्ष के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को लाठियां तक खानी पड़ी हो, उसके लिए भी कभी कांग्रेसी कार्यकर्ता पीछे नही हटा। डा. तंवर ने कहा कि अच्छे दिन लाने के नए नए छल रचे जा रहे है, झूठ को सच क लबादा उढ़ाया जा रहा है, जिसका जीता-जागता उदाहरण हरियाणावासियों को हाल ही में हिसार फलाईग क्लब व हवाई पटटी के झूठे हवाई अडडे के उदघाटन अवसर पर मुख्यमंत्री के संबोधन में सुनने को मिला।

ईमानदारी का ढोंग रचने वाली भाजपा का असली चेहरा उजागर : तंवर

(दीपक शर्मा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।