207 खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

207 खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी

विज ने कहा कि पिछली सरकारों और भाजपा सरकार में अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीत चुके हरियाणा के

चंडीगढ़ : हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में अंतराष्ट्रीय खेल पदक जीतने वाले 207 खिलाड़ियों को इसी माह नियुक्ति पत्र देने की बड़ी घोषणा की। श्री विज ने कहा कि मुख्यमंत्री से 207 खिलाड़ियों की फाइल एप्रूव हो कर उनके पास आ गई है, और उन्हें उम्मीद है कि उनके पास आये सभी 207 खिलाड़ियों के आवेदनों पर नियुक्ति पत्र मिलने का काम इसी माह से शुरू हो जाएगा । उन्होंने कहा कि वह कॉमनवेल्थ में पदक जीत चुके हरियाणा के 22 के 22 खिलाड़ियों को बिना कोई राशि काटे पुरूस्कार राशि दी जाएगी तथा इसके लिए वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को मना लेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के राज में भेदभाव का आरोप लगाने वाले खिलाड़ियों के जख्मों पर मरहम लगाते हुए हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने एक और बड़ी घोषणा की। श्री विज ने कहा कि पिछली सरकारों और भाजपा सरकार में अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीत चुके हरियाणा के 207 खिलाड़ियों को इसी माह आउट ऑफ टर्न अपॉइंटमेंट दी जाएगी। विज ने कहा कि इन 207 आवेदनों के अलावा भी समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया जाएगा कि 50 साल तक का कोई भी ऐसा व्यक्ति आवेदन कर सकता है जो इन शर्तों को पूरा करता हो।

उन्होंने कहा कि खेल विभाग द्वारा इसके लिए बाकायदा एक चार्ट बना कर खेल विभाग की वेब साइट पर डाल दिया जाएगा जिससे खिलाड़ी को उसके पदक के अनुसार मिलने वाली नौकरी का पता चल सके। उन्होंने उदहारण देते हुए कहा कि जो खिलाड़ी ओलंपिक में गोल्ड जीत कर आएगा उसको 8 साल की सीनियोरिटी के साथ एचसीएस बनाया जाएगा ताकि वह जल्द ही आईएएस अधिकारी बन सके। श्री विज ने साफ किया कि इसकी पूर्ण तैयारी हो चुकी है और एक दो दिन मे नोटिफिकेशन हो जाएगी।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

(आहूजा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।