Haryana News : हरियाणा विधानसभा की 13 कमेटियां गठित, जानें किस समिति के कौन बने अध्यक्ष - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Haryana News : हरियाणा विधानसभा की 13 कमेटियां गठित, जानें किस समिति के कौन बने अध्यक्ष

Haryana Assembly : हरियाणा विधानसभा की 13 समितियों का गठन कर दिया गया है। विधानसभा स्पीकर हरविन्द्र कल्याण

Haryana Assembly Committees : हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने शनिवार रात विधानसभा की 13 अलग-अलग कमेटियां गठित कीं। विधानसभा अमूमन विशिष्ट मुद्दों की विस्तार से जांच करने को समितियां बनाती है। ये समितियां कानून की जांच करने, सरकारी कार्यों की निगरानी एवं सिफारिशें करने में अहम भूमिका निभाती हैं। विधानसभा में हर मंगलवार समितियों की बैठक होती है। विधानसभा स्पीकर ने इन समितियों में सत्ता पक्ष-विपक्ष के विधायकों को पूरा प्रतिनिधित्व एवं सम्मान दिया है। विपक्षी विधायकों में कांग्रेस के विधायक ही कमेटियों के चेयरमैन बनाए गए हैं। निर्दलीय व इनेलो के विधायक को चेयरमैन नहीं बनाया गया। वैसे, वो बतौर सदस्य कमेटी में जरूर शामिल किए गए हैं। हर कमेटी में चेयरमैन के अतिरिक्त आठ से नौ विधायकों को बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

नूंह विधायक बने लोक समिति के चेयरमैन

नूंह के कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद को लोक लेखा समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। यह समिति बेहद महत्वपूर्ण होती है। विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण भी इस कमेटी के चेयरमैन रहे हैं।

प्रीविलेज कमेटी का कार्यकाल निर्धारित नहीं

बल्लभगढ़ से भाजपा विधायक पंडित मूलचंद शर्मा को प्रीविलेज (विशेषाधिकार हनन) कमेटी के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस कमेटी का कार्यकाल अगले आदेश तक रहेगा। बाकी कमेटियां साल 2024-25 तक के लिए बनाई गई हैं। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रोटोकाल का अनुपालन कराने एवं उनके व्यवहार की जांच के लिए गठित कमेटी के चेयरमैन हांसी के भाजपा विधायक विनोद भ्याणा बनाए गए। एस्टीमेट कमेटी के लिए पानीपत शहर के भाजपा विधायक प्रमोद विज, पब्लिक अंडरटेकिंग कमेटी के लिए सफीदो के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम चेयरमैन बनाए गए हैं।

किस कमेटी के कौन बने चेयरमैन?

अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण कमेटी में नीलोखेड़ी के भाजपा विधायक भगवान दास कबीरपंथी चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। विधानसभा की रूल्स कमेटी के लिए स्पीकर हरविंद्र कल्याण चेयरमैन होंगे। सरकारी आश्ववासन कमेटी के चेयरमैन रोहतक के कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा, अधीनस्थ विधायी कार्यों के लिए राई की भाजपा विधायक कृष्णा गहलावत, पीटिशन कमेटी के लिए यमुनानगर के भाजपा विधायक घनश्याम दास, शहरी निकाय एवं पंचायी राज संस्थाओं की कमेटी के लिए भिवानी के भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ चेयरमैन होंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।