हरियाणा में COVID-19 के 12 नये मामलें आए सामने, राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 287 हुई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा में COVID-19 के 12 नये मामलें आए सामने, राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 287 हुई

हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमित

देशभर में कोरोना वायरस के मामलें लगातार बढ़ते जा रहे है. वही हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए है जिसके साथ राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 287 हो गयी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सोनीपत में संक्रमण के सबसे अधिक छह मामले सामने आये हैं, इसके बाद गुरुग्राम में चार मामले और अंबाला तथा पानीपत में एक-एक मामला सामने आया है।

अशोक गहलोत का केंद्र पर आरोप- गृह मंत्रालय की वजह से कोरोना से जंग में पैदा हो रहा है कन्फ्यूजन

आकड़ों के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के कुल 287 मामलों में 24 विदेशी नागरिक हैं जो इटली, श्रीलंका, नेपाल, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया से हैं। कुल मामलों में 64 लोग देश के अन्य राज्यों के हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हरियाणा में वर्तमान में कोरोना वायरस के 93 मामले हैं।
उपचार के बाद 191 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि संक्रमण से तीन की मौत हो चुकी है। राज्य में संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में नूंह (57), गुरुग्राम (51), फरीदाबाद (43), पलवल (34), सोनीपत (19) और पंचकूला (18) हैं। राज्य में संक्रमण के लिए अब तक 20,270 नमूनों की जांच हुई है। इसमें से 17,787 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई जबकि 2,196 नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।