11 महीने बाद ED ने हनीप्रीत की डायरी डी कोड की, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

11 महीने बाद ED ने हनीप्रीत की डायरी डी कोड की, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

इस डायरी को डी कोड करने में ईडी को 11 महीने का वक्त लगा। फ़िलहाल हनीप्रीत पंचकूला में

साध्वियों से यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत सिंह और उसकी सबसे करीबी राजदार हनीप्रीत से जुड़े कई खुलासे हुए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को हनीप्रीत की डायरी डी कोड करने में कामयाबी मिल गई। जानकारी से पता चला है कि हनीप्रीत की जो डायरी पुलिस को बरामद हुई थी उसमें देश-विदेश में करोड़ों की संपत्ति होने के राज हैं। बीते साल सिंतबर में पुलिस ने हनीप्रीत के पास से यह डायरी बरामद की थी।

इस डायरी को डी कोड करने में ईडी को 11 महीने का वक्त लगा। फ़िलहाल हनीप्रीत पंचकूला में दंगा करवाने के आरोप में अंबाला जेल में बंद है। पुलिस को हनीप्रीत के पास मिली डायरी मे लिखे शब्द समझ ही नहीं आए थे। इसके बाद इसे ईडी को सौंप दिया। इसमें ‘वायानाड केरला लैंड’, ‘मशीन वेट कम करने वाली’, ‘हिमाचल की लैंड न्यू’, ‘दार्जिलिंग लैंड’, ‘न्यू लैंड ऑरेंज कांउटी की दूसरी तरफ’, ‘मनी ट्रांसफर रिजॉर्ट टुडे’, ‘हिमाचल की लैंड रिजॉर्ट के नाम करना’, ‘टीम्स फॉर वी 7 इन 12′,’25 दे दो गर्ग को’ और ‘संजू लैंड गुडगांव’ जैसे कोड वर्ड का इस्तेमाल गया था।

इसके अलावा कुछ हिसाब-किताब भी लिखा था। इस दौरान करीब 20 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ है। इसके अलावा यूएसए सहित कई देशों में भी जमीन खरीदी गई और उन पर आश्रम बनाए गए। ज्यादातर जमीन पर बगीचा बनाया गया है, इसके अलावा मकान को बनाया गया है। ईडी सूत्रों का कहना है कि जब राम रहीम ने देश में इतनी बड़ी प्रॉपर्टी खरीदी तो विदेश में आश्रम बनाने के लिए पैसा कहां से आया। वहीं, डेरे की चेयरपर्सन विपासना से भी ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि विपासना ने हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और दिल्ली की प्रॉपर्टी के साथ अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, इटली, जर्मनी, न्यूजीलैंड के प्रॉपर्टी का भी खुलासा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।