100 करोड़ की चाय आई असम से हिसार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

100 करोड़ की चाय आई असम से हिसार

NULL

हिसार : हरियाणा के हिसार में बिक्री कर विभाग की जांच पड़ताल के दौरान कुछ ट्रांसपोर्ट कम्पनियों पर मारे गये छापों में 10 फर्मों के नाम पर बोगस इंट्री कर लगभग 100 करोड़ रुपये कीमत की चाय असम के सिलीगुड़ी से यहां पहुंचने का खुलासा हुआ है। इस फर्जीवाड़े में बड़े पैमाने पर बिक्री कर का हेरफेर है।

जिन फर्मों के नाम पर यह चाय आई है उन्हें नोटिस भेजकर जवाब तलब किया गया तथा सामने आया है कि इनमें कई फर्में तो ऐसी हैं जिनका चाय के कारोबार से दूर तक का भी नाता नहीं है। कबाड़ी कारोबारी रहे दीनदयाल तायल को बिक्री कर विभाग ने नोटिस भेजकर उनसे सात करोड़ रुपये की चाय की ट्रेंडिंग किये जाने के बारे में पूछा है। यह भी कहा है कि उनकी रिटर्न में इस कारोबार का कोई जिक्र नहीं है।

इस पर श्री तायल ने स्वयं विभाग के कार्यालय पहुंचकर बताया कि उन्होंने कभी भी इतनी मात्रा में चाय का आयात नहीं किया। श्री तायल के जबाव के बाद बिक्री कर विभाग और अधिक चौकन्ना हो गया है और उसने अब इतनी बड़ी कीमत की चाय के आयातकों का पता लगाने के लिये जांच तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।