BJP सांसदों को PM मोदी ने दिया जीत का मंत्र
Girl in a jacket

BJP सांसदों को PM मोदी ने दिया जीत का मंत्र

देश-भर में आगमी कुछ महीनो में लोकसभा चुनाव होने है ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी – अपनी तैयारियों में युद्ध स्तर पर जुट गए। इस दौरान सभी दल एक दूसरे पर जोरदार हमला करेंगे। आरोप – प्रतियारोप की जंग में शब्द बाण के प्रयोग के साथ व्यक्तिगत रूप से भी कड़े प्रहार जारी रहेंगे। देश में अभी दो बड़े राजनीतिक गठबंधन है आई.एन.डी.आई.ए और एनडीए इन दोनों गठबंधन में कई राजतनीतिक दल जुड़े हुए है। जहा एनडीए अभी मजबूत स्थिति में बना हुआ है वही आई.एन.डी.आई.ए में रोज किसी के नाराज होने की खबरे सामने आती है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजो के बाद दोनों ही गठबंधन की रणनीतियों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है तो वही आई.एन.डी.आई.ए गठबंधन की प्रमुख पार्टी कांग्रेस को तेलगांना राज्य में जीत मिली। इस साल के विधानसभा चुनाव में अधिकतर राज्यों में बीजेपी को बढ़त मिली लेकिन कर्नाटक जैसे राज्य में बीजेपी को सत्ता से जाना भी पड़ा।

20231207119L

सदन में जो कुछ हुआ वो गलत

भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष का मकसद नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकना है, जबकि हमारा मकसद देश का विकास करना है। यह सोच का अंतर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया और लोकतंत्र में विश्वास करने वाली कोई भी पार्टी इस तरह की घटना को कैसे जस्टिफाई कर सकती है?
प्रधानमंत्री ने सदन में हुई घटना पर पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि संसद भवन में जो कुछ हुआ उसका समर्थन करना गलत है, लेकिन विपक्ष जो कुछ कर रहा है यह तीन राज्यों में हुई हार की उसकी हताशा है। ऐसा लगता है कि विपक्ष ने मन बना लिया है कि वह विपक्ष में ही बैठेगा।

20231219016L scaled

संसद चर्चा का मंच

संसदीय दल की बैठक के बारे में बताते हुए पार्टी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वर्तमान संसद में जो हुआ प्रधानमंत्री ने उसे लेकर गंभीर पीड़ा व्यक्त करते हुए बैठक में कहा कि संसद चर्चा का मंच है, कई गंभीर बिल जिससे देश के विकास का और रास्ता खुलेगा उस पर चर्चा होनी चाहिए और यह जो ( विपक्षी दल) ब्लॉक कर रहे हैं संसद में अवरोध पैदा कर रहे हैं, यह तीन राज्यों में विधान सभा चुनाव हारने की उनकी हताशा है और उस हताशा के कारण ही संसद में अवरोध पैदा किया जा रहा है और उससे भी बड़ी चिंता की बात यह है कि जो नौजवान बच्चे लोगों ने कुछ किया उसको डायरेक्टली या इनडायरेक्टली जस्टिफाई किया जा रहा है, जो और भी ज्यादा चिंताजनक है।

20230810265L

विपक्षी दल अपने चाल, चरित्र और चिंतन में कोई बदलाव नही कर रहे

प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया और लोकतंत्र में विश्वास करने वाली कोई भी पार्टी इस तरह की घटना को कैसे जस्टिफाई कर सकती है ? घटना की जांच हो रही है, होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल अपने चाल, चरित्र और चिंतन में कोई बदलाव नही कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने 2024 में भाजपा की बड़ी जीत की बात कहते हुए कहा कि 2023 की यह अंतिम मंगलवार की बैठक है और अभी जो हॉल ( बैठक हॉल) है उसमें लगभग ढाई ब्लॉक बीजेपी के सांसदों से भरता है, 2024 में पूरा ब्लॉक भर जाएगा और जो विपक्ष के लोग हैं, उनकी संख्या क्या होगी यह बताने की जरूरत नहीं है और उसका कारण बिल्कुल स्पष्ट है कि आज जो तथाकथित इंडिया गठबंधन है जिसे हम घमंडिया गठबंधन कहते हैं, उसकी बैठक का उद्देश्य नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है और हम जो यहां बैठे हैं, उनका उद्देश्य है भारत का भविष्य उज्जवल करना है।

20230922071L

सांसद अपनी वाणी पर रखे सयंम

प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसदों को अपनी वाणी में संयम रखने, लोकतांत्रिक मान्यताओं पर चलने और लोकतांत्रिक आचरण के अनुसार अपनी बात कहने की सलाह देते हुए कहा कि 18 साल के फर्स्ट टाइम वोटर दस साल से भाजपा की ही सरकार देख रहे हैं इसलिए उन्हें यह बताना जरूरी है कि अतीत में क्या हालत थी और 10 साल में भाजपा ने क्या-क्या बदला है। उन्होंने सांसदों को छुट्टियों में सीमावर्ती गांवों में जाने की भी सलाह दी।

 

ये भी पढ़े  – Most wanted gangster Dawood Ibrahim : कानून के रखवाले का बेटा बना आतंक का बड़ा नाम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।