Himanshu Bhau: 21 साल का ये खूंखार अपराधी पुलिस के लिए बना बड़ी चुनौती
Girl in a jacket

21 साल का ये खूंखार अपराधी पुलिस के लिए बना बड़ी चुनौती

Himanshu Bhau

Himanshu Bhau: आपने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना और गोल्डी बराड़ का नाम सुना होगा, लेकिन आजकल दिल्ली में हिमांशु उर्फ भाऊ का नाम चल रहा है। क्राइम की दुनिया में कदम रखे एक नए भाऊ का नाम हिमांशु है, जो पुर्तगाल से अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है। अब सवाल है कि दिल्ली और उसके आसपास के राज्य क्या गैंगस्टरों का गढ़ बन गए है। इसको लेकर आज दिल्ली पुलिस ने एक स्पेशल ऑपरेशन भी चलाया है। लेकिन क्या है इस भाऊ की कहानी?

Highlights

  • दिल्ली में आया एक और गैंगस्टर
  • दिल्ली-NCR में फैलाई खूनी दहशत
  • पुलिस के लिए भी बना सिरदर्द

दिल्ली से निलका एक और खूंखार अपराधी

दिल्ली-NCR में इन दिनों आतंक फैला रहा 21 साल के गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गया है। उसे सबसे पहले पुलिस ने 2022 में एक केस के सिलसिले में पकड़ा था लेकिन वह भाग गया। बता दें, दिल्ली के तिलक नगर स्थित एक कार शोरूम में दो शूटर्स ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग करके दहशत का माहौल बना दिया है। बता दें, आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद एक पर्ची छोड़कर गए, जिसमें रंगदारी मांगी गई है। पुलिस का कहना है कि इस घटना के पीछे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ का हाथ है। महज 21 साल के लड़के के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है। माना जा रहा है कि वह इस समय पुर्तगाल में है। यह लड़का दिल्ली-एनसीआर के लोगों और पुलिस की परेशानी का लेटेस्ट कारण है।

himanshu

ऐसे अपराध को अंजाम देता है गैंग

इन दिनों अगर किसी बिजनेस आउटलेट पर एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई जाती हैं तो पुलिस का सबसे पहला शक भाऊ गैंग पर जाता है। जितनी ज्यादा गोलियां चलाई गई होंगी, उसकी संलिप्तता की संभावना उतनी ज्यादा रहती है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि इस तरह भाऊ, जो मूल रूप से हरियाणा का गैंगस्टर है, दिल्ली-NCR के अंडरवर्ल्ड में घुस गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिसंबर 2023 में, उसके गुर्गों ने कथित तौर पर द्वारका में एक बिल्डर के ऑफिस पर 40 राउंड से ज्यादा गोलीबारी की थी, जो 2023 में जबरन वसूली से संबंधित सबसे ज्यादा खौफनाक घटना बन गई थी।

himanshu2

इस साल मार्च में भाऊ के लोगों ने दिल्ली और सोनीपत के बीच स्थित गुलशन ढाबे पर शराब कारोबारी सुंदर मलिक पर 35-40 राउंड फायरिंग की थी। मौके पर मौजूद CCTV में कैद हुई इस घटना से सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई थी। संगठित अपराध की दुनिया में भाऊ को अभी पांच साल भी नहीं हुए हैं, लेकिन उसके अपराधों की लिस्ट काफी लंबी है। भाऊ रोहतक के रिटौली गांव का रहने वाला है। उसके ऊपर दर्ज किए गए पहले अपराधों में एक प्रतिद्वंद्वी को मारने की कोशिश है।

अपराध की दुनिया में कब रखा कदम?

अब बात करते हैं कि हिमांशु ने अपराध की दुनिया में कम कदम रखा? बता दें 2020 में जब पुलिस ने उसे एक अटैक के मामले में पकड़ा तो उसकी उम्र 18 साल से कुछ महीने कम थी। उसे हिसार के एक किशोर हिरासत केंद्र में भेजा गया। लेकिन कुछ ही हफ्तों के अंदर, वह भाग गया और अपराध की दुनिया में वापस चला गया। कुछ समय बाद वह झज्जर और रोहतक में दर्ज कम से कम 17 FIR में वांटेड था। इनमें से ज्यादातर हत्या, जबरन वसूली और हत्या की कोशिश से संबंधित थे। 2022 में, पुलिस को एहसास हुआ कि भाऊ मुसीबत बन सकता है तो उन्होंने उसके खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया।

himanshu3

पासपोर्ट बनाकर हुआ फरार

इसकी वजह मार्च 2022 में 24 दिन के अंदर हुई तीन हत्याएं शामिल थीं। भाऊ ने कथित तौर पर 3, 7 और 28 मार्च को इन मर्डर को अंजाम दिया, जिससे पुलिस सकते में आ गई। उसके कथित सहयोगियों और ठिकानों पर बड़े पैमाने पर छापे मारे गए। जैसे ही भाऊ को अंदाजा हुआ कि पुलिस उसे लेकर एक्शन की तैयारी में है उसने जाली दस्तावेजों का उपयोग करके पासपोर्ट बना लिया। लुकआउट सर्कुलर जारी होने से पहले ही वह देश से भाग गया। वह कथित तौर पर 2022 के आखिर में दुबई और फिर पुर्तगाल भाग गया।

himanshu5

भाऊ पर हरियाणा-दिल्ली पुलिस ने रखा इनाम

2023 में कानूनी एजेंसियों ने भाऊ और उसके सिंडिकेट पर कड़ी कार्रवाई की। पिछले साल अप्रैल में हरियाणा पुलिस ने सीबीआई के जरिए इंटरपोल से संपर्क किया और उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी कराया। एनआईए अधिकारियों ने 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ कार्रवाई करते हुए रोहतक और दिल्ली के बीच लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी की।

himanshu6

जिसमें 79 मोबाइल फोन, 50 सिम कार्ड, विदेशी मुद्रा, जिंदा कारतूस, पासपोर्ट और बैंक दस्तावेज जब्त किए। पिछले साल से, भाऊ का फोकस दिल्ली-NCR है। वह जबरन वसूली के लिए कई राउंड फायरिंग करता है। जहां हरियाणा पुलिस ने गैंगस्टर पर 1.5 लाख से ज्यादा का इनाम घोषित किया है, वहीं दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपए घोषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।