कैट परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और मार्किंग स्कीम को अच्छी तरह से समझ लें.
अपनी कमजोरियों और मजबूतियों को पहचानकर उन पर फोकस बढ़ा दें.
स्टडी प्लान यानी शेड्यूल बनाकर नियमित पढ़ाई करें.
कैट मॉक टेस्ट अटेंप्ट करके अपनी तैयारी को एनालाइज करते रहें.
मैथ और रीजनिंग के सवालों का नियमित अभ्यास करें.
अंग्रेजी विषय की तैयारी करते समय ग्रामर और कॉम्प्रिहेंशन की प्रैक्टिस करें.
डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिक रीजनिंग की रेगुलर प्रैक्टिस करें.
मॉक टेस्ट अटेंप्ट करते समय भी टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखें.
कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए सोच को पॉजिटिव और सेहत को दुरुस्त रखना जरूरी है.