IIT कानपुर प्लेसमेंट: पहले दिन 500 से अधिक छात्रों को ऑफर हुईं नौकरियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IIT कानपुर प्लेसमेंट: पहले दिन 500 से अधिक छात्रों को ऑफर हुईं नौकरियां

कई नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों ने लिया भाग

आईआईटी कानपुर कैंपस प्लेसमेंट

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर में इन दिनों प्लेसमेंट सेशन चल रहा है। प्लेसमेंट सेशन में कई नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों ने भाग लिया है। ऐसे में पहले दिन आईआईटी कानपुर में 500 से ज्यादा छात्रों को जॉब की पेशकश की गई है। आईआईटी कानपुर ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से इस बात की जानकारी दी। कैंपस सिलेक्शन के पहले दिन कई नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों ने प्रक्रिया शुरु की। प्लेसमेंट प्रक्रिया देर रात तक चली। बता दें पहले चरण की प्लेसमेंट ड्राइव 15 दिसंबर तक चलेगी। पहले चरण में करीब 900 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया।

छात्रों को हुई इंटरनेशनल जॉब्स ऑफर

प्रेस रिलीज द्वारा ये बताया गया है कि कैम्पस प्लेसमेंट के पहले दिन 579 छात्रों को नौकरी के ऑफर आए। कैंपस प्लेसमेंट और प्री-प्लेसमेंट ऑफर के संयोजन के माध्यम से पहले दिन 523 छात्रों को पदों की पेशकश की गई है। इनमें से 199 ने अपने प्री-प्लेसमेंट ऑफर स्वीकार कर लिए हैं। संस्थान ने आगे यह भी कहा कि अब तक 13 छात्रों को इंटरनेशनल जॉब की पेशकश की गई है।

74 कंपनियों ने लिया भाग

आईआईटी कानपुर ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “पहले दिन 74 कंपनियों की ओर से कैंपस प्लेसमेंट में भागीदारी देखी गई। इनमें माइक्रोसॉफ्ट, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, डेटाब्रिक्स, गूगल, अमेरिकन एक्सप्रेस, एसएलबी और ड्यूश बैंक जैसे इंडस्ट्री के अग्रणी संस्थान टॉप रिक्रूटर बनकर सामने आए हैं, जो आईआईटी कानपुर के प्रतिभा पूल की असाधारण गुणवत्ता को उजागर करते हैं।”

IIT कानपुर के डायरेक्टर ने कही ये बात

आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो. मनिंद्र अग्रवाल ने कहा, “पहले दिन ही कई कंपनियों से बड़ी संख्या में ऑफर आए, जिनमें बड़ी संख्या में इंटरनेशनल प्लेसमेंट भी शामिल हैं, आईआईटी कानपुर की अकादमिक उत्कृष्टता और हमारे छात्रों की क्षमता की वैश्विक मान्यता को उजागर करता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।