केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दिसंबर 2024 के लिए सीबीएसई ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सीटीईटी दिसंबर परीक्षा 14 दिसंबर और 15 दिसंबर को आयोजित होगी। इसके लिए परीक्षा सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दी गई थी।
सीबीएससी ने सीटीईटी सिटी स्लिप में बताया था कि सीटीईटी एडमिट कार्ड परीक्षा डेट से दो दिन पहले जारी किए जाएंगे। ऐसे में आज-कल अभ्यर्थी परीक्षा तिथि के अनुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य डॉक्यूमेंट्स है। उसके बिना परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड के साथ-साथ अभ्यर्थियों को वैलिड आईडी प्रूफ भी साथ ले जाना होगा।
ऐसे देखें अपना एडमिट कार्ड
-
अभ्यर्थी सबसे पहले सीटीईटी दिसंबर 2024 की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
-
इसके बाद वेबसाइट पर उपलब्ध न्यूज एंड इवेंट्स सेक्शन में जाएं।
-
यहां सबसे ऊपर CTET 2024 Admit Card Download के लिंक पर क्लिक कर दें।
-
फिर अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
-
ये सब्मिट करते ही कंप्यूटर स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा।
-
इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
परीक्षा में दो पेपर होंगे
सीटीईटी एडमिट कार्ड पर परीक्षा का समय, केंद्र का पता और अन्य डिटेल्स मौजूद रहती हैं। बता दें, सीटीईटी में दो पेपर होंगे। पेपर-1 में कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षक पदों की सरकारी नौकरी के लिए मान्य है। पेपर-2 कक्षा 6 से 8वीं तक के शिक्षकों के लिए है। पेपर-2 सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। पेपर-1 दोपहर की पाली में 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।