वरिष्ठजनों की सेवा में ही मिलती है सच्ची खुशियाँ - श्रीमती किरण चोपड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वरिष्ठजनों की सेवा में ही मिलती है सच्ची खुशियाँ – श्रीमती किरण चोपड़ा

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन श्रीमती किरण चोपड़ा ने कहा कि बुुुुजुर्गों के झुर्रियों वाले चेहरों पर मुस्कान लाना ही वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब का मुख्य उद्देश्य है। बुजुर्गों के महत्व को युवा पीढ़ी जब तक नहीं समझेगी, तब तक सुख और समृद्धि की कामना नहीं की जा सकती। वे यहां फरीदाबाद सैक्टर-12 के सैंट्रल पार्क में फरीदाबाद शाखा के वार्षिक उत्सव समरोह में संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम रोटी और छत दे सकते हैं लेकिन अपनापन नहीं इसलिए वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब का प्रयास रहता है कि बुजुर्ग अपने परिवारों के साथ रहें। चेयरपर्सन ने कहा कि केसरी क्लब का यह सफर 20 साल पहले शुरु हुआ था। फरीदाबाद ब्रांच को भी 14 साल हो चुके हैं। बुजुर्गों को नई पीढ़ी के साथ तालमेल बनाकर रहने के लिए भी प्रेरित करने में केसरी क्लब की अहम भूमिका है। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक गीत और संगीत की धुनों पर जमकर झूमे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती अंजू कश्यप, महेंद्र खुराना, मनोहर पुनयानी, श्याम कालरा, देवेंद्र सिंह, सुनीता बेदी, श्रीमती हंस, देवेंद्र कौर, एसके अरोड़ा, एससी रावल, बसंत आहुजा, रमेश आहुजा, श्री सचदेवा, कुलदीप, अनीता भाटिया, जीके, सहित अनेक वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।