अमर शहीद रमेश चन्द्र जी की स्मृति में महामृत्युंजय मंत्र पाठ में हजारों वरिष्ठ जनों ने लिया भाग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमर शहीद रमेश चन्द्र जी की स्मृति में महामृत्युंजय मंत्र पाठ में हजारों वरिष्ठ जनों ने लिया भाग

बुजुगों का आशीर्वाद हमारी ताकत हैं जो देश प्रेम की प्रेरणा देता हैं : किरण चोपड़ा

राष्ट्र की एकता और अखण्डता के लिए पंजाब केसरी के मुख्य सम्पादक रहे अमर शहीद रमेश चन्द्र जी, उनके पिता पंजाब केसरी के सम्पादक लाला जगतनारायण जी ने अपना बलिदान दिया, वह हम सबके लिए प्रेरणादायी हैं। स्वर्गीय श्री अश्विनी कुमार जी ने जिस ढंग से कलम उठाकर अपने दादा जी और पिताजी का अनुशरण किया। वह अपने आप में एक मिसाल है।

11 Neeraj maha mritunjay jaap 33 1

मुख्यमंत्री पंजाब केसरी और वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के तत्वावधान में आयोजित अमर शहीद रमेश चन्द्र जी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम में सम्बोधित कर रही थी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा-केसरी क्लब 21 वर्षों से जिस प्रकार सेवाएं दे रहा है, वे अनमोल हैं। चेयरपर्सन किरण चोपड़ा मां की भांति इन बुजुर्गों का हर प्रकार ध्यान रखती हैं, वे भी हमारी प्रेरणास्रोत हैं।

MS 4

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व दिल्ली सरकार ने 70+ साल के सभी बुजुर्गों के लिए आयुषमान स्वास्थ्य योजना लागू कि है। जो समस्त दिल्लीवासी बुजुर्गों के लिए कल्याण कारक है, उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए योजनाओं को लागू करने के लिए उनके द्वार तक पहुंच रही है। सच है हम मानते हैं, सारे विश्व को एक परिवार, देश-रक्षा हित, मर-मिटने को तैयार। सबका सुख-चैन चाहते हैं, ये सुविचार पंजाब केसरी की डायरेक्टर एवं वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन श्रीमती किरण चोपड़ा ने अमर शहीद रमेश चन्द्र जी के बलिदान दिवस होटल सिटी पार्क, पीतमपुरा नई दिल्ली में आयोजित महामृत्युंजय मंत्र जाप में कार्यक्रम में कहे।

DSC0254

उन्होंने कहा- कश्मीर में आतंकवादियों ने जिस तरह निर्दोष लोगों की हत्याएं करके महिलाओं के माथे के सिन्दूर को उजाड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय सेना की बेटियों ने उसका मुंह तोड़ जवाब दिया। मातृ दिवस पर उन्होंने कहा- दिल्ली की मुख्यमंंत्री रेखा गुप्ता जिस प्रकार विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही हैं, वो योग्य बेटी का फर्ज निभा रही हैं, बुजुर्गों का आशीर्वाद उनके साथ हैं। कार्यक्रम में पंजाब केसरी की डायरेक्टर एवं चेयरपर्सन श्रीमती किरण चोपड़ा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, डायरेक्टर आदित्य नारायण चोपड़ा, डायरेक्टर आकाश चोपड़ा, डायरेक्टर अर्जुन चोपड़ा, पुत्रवधुएं सोनम चोपड़ा, सना चोपड़ा, राधिका चोपड़ा, आर्य वीर- आर्यन ने दीप प्रज्ज्वलित किया।

11 Neeraj maha mritunjay jaap 43

सुप्रसिद्ध पाश्र्व गायक शंकर साहनी, ने मधुर भक्ति गीतों, 108 बार महामृत्युंजय मंत्र-पाठ से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। वरिष्ठजनों के उत्तम-स्वास्थ्य, जन-कल्याण के लिए मंत्रपाठ का भव्य आयोजन हुआ। मेरा डॉक के स्पैशल डॉ. संजय, डॉ नीरज ने सदस्यों की बी.पी.,शुगर जांच करके सत्परामर्श दिये। प्रीति, अमनदीप ने सेवाएं दी। मंत्र-पाठ कार्यक्रम की सफलता में कुलदीप सेवक जत्था, रानी बाग ने जोड़ों की सेवाएं दी। होटल सिटी पार्क के प्रमुख विजय अग्रवाल ने सभी शाखाध्यक्षों, अतिथियों का शानदार स्वागत सत्कार किया।

DSC0090

पंजाब केसरी कार्यालय, परिसर, वजीरपुर दिल्ली में कलम के सिपाही रमेश चन्द्र जी की स्मृति में सैंकड़ों बुजुर्गों को आर्थिक सहायता तथा उनकी जरुरत का सामान वितरित हुआ। जिसमें व्हील चीयर, छडिय़ां, सुभाष अग्रवाल जी की तरफ से लेडीज एवं जेंट्ïस स्लीपर्स एवं हैंड बैग, मीना कपूर की ओर से दलिया, चंद्र कुमार तलवार व उनके पुत्र और पौत्रों अश्विनी तलवार, नवनीत तलवार, शिव तलवार वेदांश, शुभ्रांश तलवार की तरफ से शरबत की बोतलें, राजकुमार भाटिया व फल व्यापारी की ओर से फल, पूर्वी दिल्ली शाखाध्यक्ष कमल खन्ना व अशोक खन्ना, साधना हांडा व महेंद्र गुप्ता की ओर से ग्लुकोज के डिब्बे, अनिल भाई चूड़ीवाला की तरफ से दर्द नाशक तेल, खाद्य-सामग्री, आर्थिक सहायता एवं भोजन नि:शुल्क उपलब्ध कराये जिसमें अनेक समाजसेवकों, प्रतिष्ठित सज्जनों का योगदान रहा। यहां प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड भी जे.डी.एम.आर. डाक्यूमैंट सैन्टर, पीतमपुरा की ओर से बनाये गये। सरिता वर्मा, मुकेश वर्मा, राहुल व पुष्पेन्द्र की सहभागिता रही।

11 Neeraj maha mritunjay jaap 22

उप मुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा, यूनाईटेड हिन्दू फ्रन्ट के जय भगवान गोयल संजय मलिक म्यूजिक इवेन्ट सहित आजादपुर के फल व्यापारियों ने हरकेश सिंह कपूर, कृष्ण नारंग सहित सभी शाखाध्यक्षों का सहयोग रहा। मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार हरीश चोपड़ा ने किया। प्रसाद वितरण के साथ कार्र्यक्रम सम्पन्न हुआ। क्लब के वालंटियरों के योगदान से कार्यक्रम सफल रहा।

रिपोर्ट: चन्द्रमोहन आर्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।