जब MSME आगे बढ़ेगा तभी देश सोने का शेर बनेगा : श्रीमती किरण चोपड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब MSME आगे बढ़ेगा तभी देश सोने का शेर बनेगा : श्रीमती किरण चोपड़ा

बीते वीरवार शाम में वजीरपुर स्थित पंजाब केसरी दिल्ली के परिसर में रूस्रूश्व डैवलपमैंट फोरम के नेशनल बोर्ड

बीते वीरवार शाम में वजीरपुर  स्थित पंजाब केसरी दिल्ली  के परिसर में रूस्रूश्व डैवलपमैंट फोरम के नेशनल बोर्ड के सदस्य और एडवाजरी बोर्ड की मीटिंग हुई। इस बैठक में अगले महीने होने वाले रूस्रूश्व इंडिया इंटरनैशनल फोरम के 8वें सत्र को लेकर चर्र्चा हुई। कार्यक्रम में एम एस एम ई फोरम के फाउंडर चेयरमैन रजनीश गोयनका, पंजाब केसरी की डायरेक्टर श्रीमती किरण चोपड़ा, बीजेपी नेता जय भगवान गोयल मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एम एस एम ई फोरम  के फाउंडर चेयरमैन रजनीश गोयनका ने कहा कि हमारा देश एक उद्यमी देश था कोई नौकरी मांगने वालों को देश नहीं था। आज से लगभग 500 से 700 साल पहले सब लोग उद्यमी थे। ईस्ट इंडिया कम्पनी  के आने से अंग्रेजों ने हमें नौकर बना दिया। हमें समृद्घ होने के वजह नौकरी करने वाला बनाया। दुर्भाग्य यह भी रहा कि आजादी के बाद जो सरकारें आई उन्होंने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। शुरूआत ही हमारे देश में क्मयूनिस्ट अपरोच थी। जिसने प्राइवेट सैक्टर को थोड़ा नीचे रखा। पहले जब मैं एम एस एम ई की बात करता था तो लोग मुझसे पूछते थे कि एम एस एम ई होता क्या है? 
लोग नहीं जानते थे कि एम एस एम ई की क्या पीड़ा और परेशानियां है? जब दुनिया का 90 प्रतिशत व्यापार एम एस एम ई सैक्टर के द्वारा होता है ऐसे में इसे जानना बेहद जरूरी हो जाता है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस पीड़ा को समझते हुए हम जैसे कई लोगों को प्रेरित किया और इस अभियान में हमें किरण जी का साथ मिला। 
श्रीमती किरण चोपड़ा- आज से लगभग 6 साल पहले इसी ऑडीटोरियम में हमने  एम एस एमइ फोरम की शुरुआत की थी। मुझे इसके बारे में सच में नहीं पता था लेकिन एम एस एम ई शुरूआत से ही हमारे देश में मौजूद हैं। अग्निपथ योजना एक तरह से  एम एस एम ई को बढ़ावा देने के लिए ही लाई गर्ई है। युवाओं को रिटायर होने के बाद उन्हें जो पैसा मिलेगा उस वे कोई स्टार्टअप कर सकेंगे। जैैसा कि रजनीश जी ने कहा कि हमें अंग्रेजों  और मुगलों ने लूटा लेकिन मैं ये कहती हूं कि आने दो जो आ रहे हैं….।
हस्ती मिटती नहीं जहां से सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा…
रजनीश जी और जय भगवान गोयल जी ने  मेरी चौपाल में काफी मदद की थी। रजनीश जी और एम एस एम ई फोरम के साथ मैं थी, हूं और आगे भी रहूंगी।  मुझे पूरी उम्मीद है कि जब एम एस एम ई इसी तरह से आगे बढ़ता रहेगा तो हमारा देश सोने की चिडिय़ां नहीं बल्कि सोने का शेर बन जायेगा।
जय भगवान गोयल- एम एस एमइ के द्वारा  जिस तरह से विश्व में हिन्दुस्तान का नाम बड़ा किया जा रहा है उसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं। एम एस एम ई  हमारी रीढ़ की हड्डी है जिसकी बदौलत हम लाखों लोगों को  रोजगार दे सकते हैं। रजनीश जी ने इस बात का आभास करवा दिया है कि जब एम एस एम ई आगे बढ़ेगी तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा।  हमारे पास सबसे बड़ी ताकत है हमारा पंजाब केसरी अखबार जो पुरखों की कमाई हुई इज्जत को लेकर आगे बढ़ रहा है। 
इस कार्यक्रम में रजनीश गोयनका, जय भगवान गोयल, श्रीमती किरण चोपड़ा के अलावा वैलडन फुटविअयर प्रा.लि. के डायरेक्टर ज्ञान धमीजा, एम एस एम ई डैवलपमैंट फोरम के वाइस प्रसिडेंट सुधीर कुमार झा, दिल्ली एक्सपोटर्स एसोशिएसन के प्रसिडेंट अनिल वार्मा, महाजन प्रोडक्टस प्रा.लि. के डायरेक्टर शशि महाजन आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।