जुगलबंदी प्रोग्राम से रिश्तों में मजबूती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जुगलबंदी प्रोग्राम से रिश्तों में मजबूती

हमारा जुगलबंदी कम्पीटीशन जब से शुरू हुआ है, तो उसमें पूरे देश के सभी टैलेंटेड सदस्यों और उनके

हमारा जुगलबंदी कम्पीटीशन जब से शुरू हुआ है, तो उसमें पूरे देश के सभी टैलेंटेड सदस्यों और उनके पीछे हमारे सर्वगुण सम्पन्न, प्रतिभाशाली ब्रांच हैड का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
इसमें कोई शक नहीं कि वरिष्ठ सदस्यों में एक-दूसरे से मिलकर आगे बढऩे की अनोखी हौड़ लग गई है। जिसमें सदस्य हमउम्र साथियों, सदस्याएं अपनी सहेलियों, बच्चों संग तो सास अपनी डॉटर इन लव, दम्पति सदस्य अर्थात् पति-पत्नी कोई भी कहीं पीछे नहीं। मजेदार वाक्या है कि जुगलबंदी कम्पीटीशन में जहां सदस्यों में परस्पर आपसी दूरियां दूर हुईं, वहीं सदस्यों का अपने बेटा-बेटी, दामाद तथा वरिष्ठजनों में आपसी प्रेम, सद्भाव, भाईचारा, संबंध मधुर व मजबूत होंगे। कई सदस्यों का मानना है कि हम पति-पत्नी के रिश्तों में फर्क आ गया था, पर इस कम्पीटीशन ने अभ्यास के दौरान हमारे संबंधों में सुधार हुआ, पहले जैसे अच्छे संबंध बने। अब देखना यह है कि इसमें हमारे निर्णायकगण निर्णय किस तरह से लेते हैं और इनका निर्णय किस प्रकार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।