दुआएं और आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाते - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुआएं और आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाते

अक्सर देखा गया है कि दिल से की गई सेवाएं, दुआएं और आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाते यह

अक्सर देखा गया है कि दिल से की गई सेवाएं, दुआएं और आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाते यह बहुत पुरानी कहावत है, परन्तु मैंने इसे अपनी आंखों से देखा और अनुभव किया है। पिछले 20 सालों से वरिष्ठ नागरिकों के लिए काम करते-करते मैंने पाया है कि जिन्होंने भी उनकी सेवा की वो जिन्दगी में बहुत आगे बढ़े हैं, बहुत नाम कमाया है। जिनमें बहुत से गीतकार, गायक, डाक्टर, बिजनेसमैन सेवा देने वाले शामिल हैं। बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिनके मां-बाप या सास-ससुर नहीं हैं और हैं भी तो किन्हीं कारणों से दूर हैं या किसी के दो बेटे हैं तो एक बेटे ने  जायदाद के कारण दूसरे बेटे परिवार को मां-बाप से दूर कर दिया। ऐसे लोगों को मैं कहती हूं कोई बात नहीं आप उनके नाम पर या तो बुजुर्ग एडोप्ट कर लो या किसी भी अन्य बुजुर्ग की सेवा कर दो, तो बहुत से लोग बुजुर्ग एडोप्ट करते हैं, परन्तु जितने भी लोग सेवा करते हैं उन्हें मेवा यानि अच्छा फल मिलता है। चाहे तलवाड़ परिवार हो जो तीन पीढिय़ों से सेवा कर रहा है। ऐसे ही जब 17 साल पहले फरीदाबाद शाखा शुरू हुई तो वहां के प्रसिद्ध उद्योगपति डी. एन. कथुरिया और रिटायर्ड कर्नल जटवानी जी के प्रयास से बहुत ही सफल शाखा शुरू हुई। दोनों ने तन-मन-धन से सेवा की और ब्रांच दिन दुगनी रात चौगुनी आगे बढऩे लगी और इनका पहले दिन से साथ दिया फरीदाबाद के एक मेहनती युवक महेन्द्र खुराना ने  जो वहां एक रैस्टोरेंट चलाते  हैं, उन्होंने पहले दिन से अपनी तरफ से नि:शुल्क लंच देना शुरू किया। बड़े दिल से और सेवा भाव से बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिकता से भरपूर लंच खिलाते  रहे हैं। मैं जब भी जाती हूं हमेशा उनको कहती थी
 महेन्द्र जी ऐसा सेवा भाव मैंने कभी किसी में नहीं देखा और जिस जुनून से आप सेवा करते हो देखना आप बहुत तरक्की करोगे और एक दिन आपका होटल बनेगा।वही हुआ इस बार बैसाखी पर्व पर उनके होटल का उद्घाटन किया। उन्होंने 12 सैक्टर में बहुत सुन्दर होटल बनाया है, जिसमें उन्होंने वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की फरीदाबाद शाखा का बैसाखी का फंक्शन किया। बहुत अच्छा लगा कि इतने सालों की सेवा और बुजुर्गों का आशीर्वाद रंग लाया। अभी तो उनका एक होटल खुला है, वो दिन दूर नहीं, जब उनका फाइव स्टार होटल खुलेगा। इसमें उनकी सुन्दर सुशील पत्नी और बेटे की मेहनत भी है। ईश्वर ऐसी पत्नी और बेटे सबको दें।  जिनमें सेवा, समर्पण भाव है, ऐसे ही राजेन्द्र अग्रवाल जी के बेटे विजय अग्रवाल जी दिल्ली में सेवा देते हैं, उनको भी मैं कहती हूं आपका फाइव स्टार होटल एक दिन बनेगा। अभी 7 मई को वहां हर साल की तरह महामृंत्युजय मंत्र जाप होगा, जिसमें सभी ब्रांच हिस्सा लेंगी और वह सिटी पार्क होटल पीतमपुरा में सुबह 10.30 बजे से होगा। उसकी सारी सेवा, स्थान और लंगर प्रसाद की व्यवस्था विजय अग्रवाल जी करेंगे। शंकर साहनी अपने मंत्र जाप से सबकी सेवा देंगे। मलिक म्युुजिक अपनी सेवाएं देगा। सभी सदस्यों से निवेदन है कि अभी अपनी ब्रांच हैड को नाम लिखा दें, ताकि हमें प्रबंध व्यवस्था करने में आसानी हो। जिनके कार्ड नहीं वो अपने कार्ड बनवा लें। जिन्होंने अपने गैस्ट लाने हैं वो बता दें 60+ होने चाहिएं, क्योंकि यह मंत्र जाप हमारे सदस्य जो बैड पर हैं या बीमार हैं या जो आ नहीं सकते उनके लिए है। द्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।