प्लीज कॉन्सेप्ट समझे... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्लीज कॉन्सेप्ट समझे…

हर बार हम आपको छुट्टियों में कोई न कोई काम या एक्टिवीटिज देते हैं और उसे फेसबुक पर

हर बार हम आपको छुट्टियों में कोई न कोई काम या एक्टिवीटिज देते हैं और उसे फेसबुक पर अपलोड करते हैं, जिससे आप सबको अपना टैलेंट दिखाने का अवसर भी मिलता है और आपका दिल भी लगा रहता है। यह सिलसिला कोरोना से शुरू हुआ था और हमारा फेसबुक पेज इतना मशहूर हो चुका है, विदेशों में भी इसकी धूम है। हमने आनलाइन कोई भी एक्टिवीटिज नहीं छोड़ी। कभी डांस प्रतियोगिता,  कभी गीत, कभी भांगड़ा, कभी देशप्रेम के गीत और सभी ब्रांचों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी का टैलेंट देखने वाला है। अभी मैंने सोचा गर्मी की छुट्टियां हैं तो नई बात शुरू की जाए, नए टैलेंट को उभारा जाए, तो मैंने फैंसी ड्रेस और अपना कोई ऐसा अनुभव जिसे सुनाकर, याद करके हंसी आ जाए या इस उम्र में खाने की रेसिपी जो आसानी से बनाई जा सके और खाने में भी अच्छी हो। परन्तु यह क्या बहुत कम लोग हैं जो समझने की कोशिश कर रहे हैं। लगता है सबको डांस और गाने का शौक है तो सभी यही कर रहे हैं। एक फरीदाबाद की सुनीता बेदी हैं जो अच्छे से समझीं और उन्होंने अच्छे से अपना अनुभव असली वाला सुनाया और हंसाया भी। गुडग़ांव की वीना श्रीवास्तव, पश्चिम विहार की उर्मिल बेदी ने अच्छी रेपिसी बताई। जालंधर की शान खट्टर ने मोदी जी और सोनिया सूरी, लीना चन्द्रवाकर, अमरजीत पंजाबी जट्टी, पंजाबी बाग शाखा की उषा जैन ने अपनी जिन्दगी का अच्छा सा अनुभव कर भला, हो भला बताया तो फरीदाबाद के शादी कैंथ जी चाणक्य बने। यह सब तो ठीक है परन्तु बाकी सब तो डांस, गाने ही भेज रहे हैं। मैं उन्हें कमेंट्स भी लिखती हूं और उनकी मेहनत को भो दाद देती हूं। क्योंकि मेहनत तो वह कर ही रहे हैं, चाहे वो गलत ही कर रहे हैं, परन्तु फिर भी उनके जज्बे को सलाम करती हूं। अरे भाई! कॉन्सैप्ट को तो समझो। मैं आपसे कुछ नया चाहती हूं और आप कोशिश करें, क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।  कवातरा जी ने फिर कोशिश की, उन्होंने पहली वीडियो गीत पर डांस किया, फिर मैंने समझाया तो फिर पंजाबी फैंसी ड्रेस बनाकर भेजी, कोशिश तो की न और कुछ हद तक सफल भी हुए। इसी तरह मैं चाहती हूं कि सभी इस कॉन्सैप्ट को समझें और कोशिश करें। अगर नहीं समझ आ रही तो अपने बच्चों से या अपने ग्रेंड चिल्ड्रन से समझें कि वट इज फैंसी ड्रेस और अपनी जिन्दगी का कोई भी अनुभव समझना-समझाना हो तो अपनी जिन्दगी के पीछे के पन्ने पलटो, कुछ न कुछ जरूर मिलेगा। उसको हमसे शेयर करो, देखना कितना आनंद आएगा। तो इस बार प्राइज ब्रांच हैड का है, जिसकी ब्रांच से अधिक सदस्य हिस्सा लेंगे और जिनके सदस्यों के अधिक से अधिक व्यूज और कमेंट्स होंगे, तो ब्रांच हैड हो जाओ तैयार और उन ब्रांच हैड का स्पैशल प्राइज जो खुद भी हिस्सा लेंगे। द्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।